जींद के नरवाना के विश्वकर्मा चौक के नजदीक शुक्रवार रात को सीआईए नरवाना व डीएसपी नरवाना के नेतृत्व में पुलिस की टीमों की मुठभेड़ व्यापारी से दो करोड़ की फिरौती मांगने वाले बदमाशों से हुई। बदमाश कार में सवार होकर आए थे। दस लाख रुपये की फिरौती लेने के लिए व्यापारी को गोहाना से बुलाया गया था। बदमाशों ने पुलिस को देखकर मौके पर फायरिंग की तो इसमें पुलिस ने भी गोलियां चलाई। जो बदमाशों की कार को लगी।
इसके बाद बदमाश कार छोड़कर बिजली निगम के कार्यालय के साथ लगते जंगल की तरफ भाग गए। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो इसमें से एक तलवार और दो देशी पिस्तौल व दो मोबाइल भी बरामद हुए। फिरौती की राशि नरवाना शहर के विश्वकर्मा चौक पर दी जानी थी। डीएसपी नरवाना अमित भाटिया ने बताया कि गोहाना के एक व्यापारी सुनील वर्मा से दो बदमाशों ने दो करोड़ फिरौती 23 नवंबर को मांगी थी।
फिरौती की रकम नरवाना शहर के विश्वकर्मा चौक पर देनी थी। व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी। इसके बाद व्यापारी फिरौती देने के लिए दस लाख रुपये लेकर आया था। इस पर पुलिस की टीमें सूचना के आधार पर पहले से ही तैनात थी। जिन्होंने बदमाशों की घेराबंदी कर बदमाशों को सरेंडर करने को कहा तो उन्होंने गोली चलाकर गाड़ी को भगाने का प्रयास किया।
इस दौरान बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को भी टक्कर मारी। इसमें पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई। इसके बाद बदमाशों ने दो गोलियां पुलिस पार्टी की तरफ चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाशों की गाड़ी पर लगी मिलने के निशान मिले। बदमाश रात के समय अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस मोबाइल व गाड़ी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।