बंगाल के मालदा में हिंदू युवकों पर हमला, एक की मौत

मालदा जिले के इंग्लिश बाजार इलाके के सिकंदरपुर क्षेत्र में मंगलवार रात धारदार हथियारों से पांच हिंदू युवकों पर हमला किया गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

बंगाल के मालदा में हिंदू युवकों पर हमला, एक की मौत

बंगाल के मालदा जिले के इंग्लिश बाजार इलाके के सिकंदरपुर क्षेत्र में मंगलवार रात एक हिंसक हमला हुआ, जिसमें पांच हिंदू युवकों को धारदार हथियारों से घायल कर दिया गया। इस हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक की पहचान शिबू मंडल के रूप में हुई है। 

स्थानीय विधायक श्रीरुपा मित्रा चौधरी ने इस हमले को योजनाबद्ध हिंसा का हिस्सा बताया और आरोप लगाया कि बंगाल सरकार इस हिंसा पर आंखें बंद किए हुए है। उन्होंने कहा कि राज्य में हिंसा का यह सिलसिला जारी है और इसमें किसी भी प्रकार की कोई रोकथाम नहीं की जा रही है। श्रीरुपा मित्रा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से भी इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।