पहलगाम आतंकी हमला: पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। यह बैठक 7 लोक कल्याण मार्ग पर आयोजित की गई, जो करीब ढाई घंटे तक चली।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। यह बैठक 7 लोक कल्याण मार्ग पर आयोजित की गई, जो करीब ढाई घंटे तक चली।
इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव, कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा और शक्तिकान्त दास मौजूद रहे।
यह हमला मंगलवार को हुआ, जब आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह को निशाना बनाकर उनपर गोलियां बरसाई। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं। हमले का स्थान श्रीनगर से लगभग 85 किलोमीटर दूर स्थित पहलगाम इलाके में था, जो कि अपने पर्यटन स्थल के लिए प्रसिद्ध है।