प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की अंतरित
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत इंदौर जिले के 75,368 किसानों को 15.07 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की गई। कार्यक्रम में मंत्री तुलसीराम सिलावट और सांसद शंकर लालवानी शामिल हुए।
इंदौर जिले के 75,368 किसानों को मिली 15.07 करोड़ रुपये की राशि
कार्यक्रम में मंत्री श्री सिलावट और सांसद श्री लालवानी हुए शामिल
कलेक्टर कार्यालय इंदौर में आयोजित जिले के मुख्य कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और सांसद श्री शंकर लालवानी उपस्थित थे। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि फरवरी 2019 में आरंभ हुई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अब तक देशभर में 3.75 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में हस्तांतरित किए जा चुके हैं। यह योजना किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम से 20वीं किस्त के रूप में देश के 9 करोड़ 70 लाख किसानों को लगभग 20,500 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई।
मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि मध्यप्रदेश में इस योजना में कुल 87 लाख 93 हजार किसानों को लगभग 7,039 करोड़ की राशि प्राप्त हुई। इंदौर जिले के 75,368 पंजीकृत पात्र किसानों के बैंक खातों में 15 करोड़ 7 लाख 36 हजार रुपये की राशि सीधे अंतरित की गई। जिले की सांवेर विधानसभा क्षेत्र के 35,854 किसानों को 7 करोड़ 17 लाख 8 हजार रुपये की किस्त प्राप्त हुई।