केन्द्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

गिरते जलस्तर से हो रहे पेयजल संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने इससे निपटने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

केन्द्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

गिरते जलस्तर से हो रहे पेयजल संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने इससे निपटने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। केन्द्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा भूजल संरक्षण और प्रबंधन विषय पर गरियाबंद जिले के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सेंट्रल वॉटर बोर्ड के रीजनल डायरेक्टर प्रबीर के. नायक ने अधिकारियों को जल संरक्षण के विभिन्न तरीके बताए। प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि वर्षा के जल को भूजल के रूप में धरती के भीतर पहुंचाने का कार्य कम खर्चे में कैसे किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग को निजी और शासकीय सभी भवनों में अनिवार्य रूप से लागू किया जाना चाहिए।