ICSE Result : माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे हुए पास, दोनों के सत्तर फीसदी से अधिक आए अंक

माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे अहजम अहमद और अबान अहमद ने इंटर और हाईस्कूल की परीक्षा पास कर ली है। सोमवार को घोषित किए गए आईसीएसई के रिजल्ट में दोनों को 70 फीसदी से ऊपर अंक मिलेे हैं। अतीक अहमद के दोनों बेटे अहजम अहमद और अबान अहमद ने इंटर और हाईस्कूल की परीक्षा पास कर ली है। दोनों सेंट जोसेफ कॉलेज में पढ़ते थे। सिर्फ परीक्षा देने के लिए स्कूल गए थे। दोनों के सत्तर फीसदी से अधिक अंक मिले हैं। सोमवार को घोषित किए गए आईसीएसई के नतीजे में दोनों सफल घोषित किए गए।

ICSE Result : माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे हुए पास, दोनों के सत्तर फीसदी से अधिक आए अंक

माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे अहजम अहमद और अबान अहमद ने इंटर और हाईस्कूल की परीक्षा पास कर ली है। सोमवार को घोषित किए गए आईसीएसई के रिजल्ट में दोनों को 70 फीसदी से ऊपर अंक मिलेे हैं।

अतीक अहमद के दोनों बेटे अहजम अहमद और अबान अहमद ने इंटर और हाईस्कूल की परीक्षा पास कर ली है। दोनों सेंट जोसेफ कॉलेज में पढ़ते थे। सिर्फ परीक्षा देने के लिए स्कूल गए थे। दोनों के सत्तर फीसदी से अधिक अंक मिले हैं। सोमवार को घोषित किए गए आईसीएसई के नतीजे में दोनों सफल घोषित किए गए। 

माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे अहजम अहमद और अबान अहमद ने इंटर और हाईस्कूल की परीक्षा पास कर ली है। सोमवार को घोषित किए गए आईसीएसई के रिजल्ट में दोनों को 70 फीसदी से ऊपर अंक मिलेे हैं। अतीक के दोनों बेटे सेंट जोसेफ कॉलेज में पढ़ते थे। पिछले साल पिता की हत्या के चलते दोनों परीक्षा नहीं दे सके थे। इस साल दोनों ने ऑनलाइन तरीके से परीक्षा देकर सफलता हासिल की।

अहजम अहमद इंटर और अबान अहमद हाईस्कूल में था। दोनों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि दोनों कभी स्कूल तो नहीं आए लेकिन हर प्रोजेक्ट को समय पर सम्मिट करते थे। दोनों ने मेहनत करते हुए परीक्षा पास की है। प्रिंसिपल के अनुसार दोनों स्कूल तो नहीं आ पाए लेकिन परीक्षा देने के लिए आए थे। इन दोनों ने परीक्षा भी आफ लाइन मोड में स्कूल पहुंचकर दी थी। 

एक दिन भी स्कूल नहीं गए अतीक के बेटे
सोमवार को घोषित हुए अईसीएससई के नतीजे में माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे अहजम अहमद और अबान अहमद इंटर और हाईस्कूल में सत्तर फीसदी अंकों के सात सफल हुए हैं। दोनों कभी स्कूल नहीं गए। एक साल गैप भी हो गया था। पिछली बार पिता, चाचा और भाई की मौत के चलते यह दोनों परीक्षा नहीं दे सके थे और लापता चल रहे थे। इस बार दोनों परीक्षा में बैठे, लेकिन एक दिन भी स्कूल में क्लास अटेंड नहीं किया। प्रिंसिपल के अनुसार दोनों ने क्लास भले ही अटेंड नहीं किया लेकिन प्रोजेक्ट आदी समय पर जमा करते रहे। दोनों ने स्कूल सिर्फ परीक्षा देने के लिए आए थे।