नवरात्रि से शुरू होगा GST बचत उत्सव: प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन
: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए नवरात्रि से नए GST रिफॉर्म लागू होने की घोषणा की। उन्होंने इसे "GST बचत उत्सव" बताते हुए गरीब, मध्यम वर्ग और MSMEs को इसका सबसे बड़ा लाभार्थी बताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए देशवासियों को बधाई दी और एक बड़ी आर्थिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से, यानी नवरात्रि के प्रथम दिवस से, Next Generation GST Reforms लागू हो जाएंगे। इसे उन्होंने GST बचत उत्सव का नाम दिया और कहा कि इससे गरीब, मध्यम वर्ग, नियो मिडिल क्लास, किसान, महिलाएं, दुकानदार, व्यापारी और उद्यमी—सभी को सीधा लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि त्योहारों के इस मौसम में हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगी और लोगों के लिए अपनी जरूरत की चीजें खरीदना और आसान हो जाएगा। उन्होंने इसे देश की ग्रोथ स्टोरी को गति देने वाला कदम बताया।
2017 के GST सुधारों से 2025 तक का सफर
मोदी ने याद दिलाया कि 2017 में GST लागू होने से पहले देश अलग-अलग टैक्स के जाल में फंसा हुआ था। ऑक्ट्रॉय, एंट्री टैक्स, सेल्स टैक्स, एक्साइज, वैट, सर्विस टैक्स—दर्जनों कर प्रणाली देशभर में लागू थीं।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि एक कंपनी के लिए बैंगलुरु से हैदराबाद सामान भेजना इतना कठिन था कि उसे पहले यूरोप भेजकर फिर हैदराबाद लाना आसान लगता था।
"GST ने देश को टैक्सों के जंजाल से मुक्त कर एक समान व्यवस्था दी। One Nation-One Tax का सपना पूरा हुआ," प्रधानमंत्री ने कहा।
नए GST रिफॉर्म्स: दो स्लैब और बड़ी राहत
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि नए स्वरूप में अब सिर्फ 5% और 18% के ही टैक्स स्लैब रहेंगे।
-
रोज़मर्रा के इस्तेमाल की चीजें जैसे खाने-पीने का सामान, दवाइयाँ, साबुन, ब्रश, पेस्ट, बीमा सेवाएं या तो टैक्स-फ्री होंगी या सिर्फ 5% टैक्स के दायरे में रहेंगी।
-
पहले 12% स्लैब में आने वाले 99% उत्पाद अब 5% पर आ गए हैं।
उन्होंने कहा, "इससे गरीब और मध्यम वर्ग को डबल फायदा होगा—आयकर छूट और GST में राहत।"
मध्यम वर्ग और गरीबों के लिए डबल फायदा
मोदी ने बताया कि इस साल सरकार ने 12 लाख रुपए तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया है। अब GST कटौती के साथ गरीब और मिडिल क्लास को घर, टीवी, फ्रिज, वाहन और होटल सेवाओं में भी सस्ता लाभ मिलेगा।
MSMEs और स्वदेशी पर जोर
प्रधानमंत्री ने कहा कि GST सुधारों से MSMEs और लघु उद्योगों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
"GST दरें घटने और प्रक्रियाएं सरल होने से छोटे उद्योगों की बिक्री बढ़ेगी और टैक्स का बोझ भी घटेगा। MSMEs को डबल फायदा होगा।"
उन्होंने उद्योगों से अपील की कि वे गुणवत्तापूर्ण उत्पाद तैयार करें, जो वैश्विक स्तर पर भारत की पहचान और गौरव बढ़ाएं।
मोदी ने स्वदेशी अभियान पर भी बल दिया और कहा कि रोजमर्रा के जीवन में विदेशी वस्तुओं से मुक्ति पाकर भारतीय वस्तुओं को अपनाना चाहिए।
"हर घर, हर दुकान स्वदेशी का प्रतीक बने। गर्व से कहो—मैं स्वदेशी खरीदता हूं, मैं स्वदेशी बेचता हूं। यही आत्मनिर्भर भारत की राह है।"
राज्यों को संदेश
प्रधानमंत्री ने राज्यों से भी मैन्यूफैक्चरिंग और निवेश को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब केंद्र और राज्य मिलकर काम करेंगे, तभी आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत का सपना पूरा होगा।
बचत उत्सव का संदेश
मोदी ने कहा, "इनकम टैक्स में छूट और GST में छूट मिलाकर देशवासियों को सालाना ढाई लाख करोड़ रुपए की बचत होगी। यही कारण है कि मैं इसे GST बचत उत्सव कह रहा हूं।"
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने देशवासियों को नवरात्रि और GST बचत उत्सव की शुभकामनाएं दीं।