Tank Collapse: धरती कांपी... 20 से अधिक घर क्षतिग्रस्त, तब लड्डू गोपाल को बचाने के लिए जान पर खेल गई बेटी
आराध्य के लिए खुद की जान दांव पर लगाने वाली इस बेटी की बहादुरी की पूरी कॉलोनी में चर्चा हो रही है।
मथुरा के कृष्ण विहार कॉलोनी में पानी की टंकी गिरने से हुए हादसे में जब लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे थे। एक बेटी मिली ने अपने आराध्य लड्डू गोपाल को खोजने के लिए जान दांव पर लगा दी। आखिर में बेटी ने पानी में डूबे लड्डू गोपाल को खोज निकाला। इसके बाद ही वह मौत के मुंह से बाहर निकली। इससे पहले उसने अपने दादा को बचाया।
अपने आराध्य के लिए खुद की जान दांव पर लगाने वाली इस बेटी की बहादुरी की पूरी कॉलोनी में चर्चा हो रही है। बहादुर बेटी ने घर में पानी भरने के बाद पहले बाबा गौरीशंकर अग्रवाल को मौत के मुंह से बाहर निकाला। इसके बाद आराध्य लड्डू गोपाल को। जिस वक्त ये हादसा हुआ राजकुमार अग्रवाल की बहादुर बेटी मिली अग्रवाल घर के दरवाजे पर बैठी हुई थी। तभी पानी की टंकी गिरी।