'उद्धव ठाकरे ने दंगे करवाने की रची थी साजिश', बीजेपी नेता नीतेश राणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाए गंभीर आरोप

Maharashtra Politics: बीजेपी नेता नीतेश राणे ने बुधवार (10 मई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने उद्धव गुट की शिवसेना और उसके प्रवक्ता संजय राउत पर तंज कसा है. राणे ने कहा, ये उद्धव गुट की शिवसेना वाले मेरे नेता पीएम मोदी और अमित शाह पर तंज कसते हैं, उनकी आलचनो करते हैं लेकिन हम कभी भी उनको कुछ गलत नहीं कहते हैं.   राणे ने कहा, संजय राउत बहुत बड़े भू-माफिया हैं और इसके लिए उनको किसी को सबूत देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, वो कितने बड़े भू-माफिया हैं इसके बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है. अलीबाग में उन्होंने जबरदस्ती जमीन हथियाई है. संजय राउत खुद इन दिनों बेल पर बाहर हैं. क्या भू-माफिया की बात सुनेंगे मराठी लोगसंजय राउत ने कहा, मैं बेलगाम के मराठी लोगों से कहना चाहुंगा कि बेलगाम के मेरे मराठी लोग ऐसे भू-माफियाओं की बात सुनेंगे? नितेश राणे ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा, आपको इस चपटे पैर वाले चोर की बात नहीं सुननी चाहिए. जब उद्धव ने खुद कबूली थी दंगे करवाने की बातआज जब राज्य में उद्धव और आदित्य ठाकरे की सरकार नहीं है तो दोनों पिता-पुत्र ये आरोप लगा रहे हैं कि नौ महीने से राज्य में उथल-पुथल मचा रखी है. 13 अगस्त 2004 को मातोश्री में एक सभा हुई जिसमें राउत खुद उपस्थित थे, तब उस मीटिंग में खुद उद्धव ठाकरे ने कहा था, जैसे दंगे 93 में हुए उसी तरह दंगे फिर से होने चाहिए. उद्धव ने आदेश दिया कि जो मुस्लिम फेरीवाले हैं उन पर हमला किया जाए ताकि दंगा हो जाए, उद्धव ने कहा था, हिंदू-मुस्लिम दंगे भड़केंगे और इससे शिवसेना को फायदा होगा और वह सीएम बन जाएंगे.   महाराष्ट्र में कौन करवा रहा है दंगे?बीजेपी नेता नीतेश राणे ने कहा, महाराष्ट्र में अभी जो दंगे हो रहे हैं उसकी जांच की जानी चाहिए, क्या राज्य में हो रहे दंगो में उद्धव ठाकरे शामिल हैं, इसकी गृह विभाग से जांच कराई जानी चाहिए. मैं इसकी मांग करूंगा.  राणे ने कहा, राउत इन दिनों एनसीपी नेता बनने की कोशिश कर रहा है. लेकिन मैं आपको एक बात बता दूं जो बाला साहेब ठाकरे का नहीं हुआ वो शरद पवार का भी नहीं हो सकता है.  Karnataka Election: कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार ने डाला वोट, कहा- 'अगर कोई संगठन संविधान के खिलाफ...

'उद्धव ठाकरे ने दंगे करवाने की रची थी साजिश', बीजेपी नेता नीतेश राणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाए गंभीर आरोप

Maharashtra Politics: बीजेपी नेता नीतेश राणे ने बुधवार (10 मई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने उद्धव गुट की शिवसेना और उसके प्रवक्ता संजय राउत पर तंज कसा है. राणे ने कहा, ये उद्धव गुट की शिवसेना वाले मेरे नेता पीएम मोदी और अमित शाह पर तंज कसते हैं, उनकी आलचनो करते हैं लेकिन हम कभी भी उनको कुछ गलत नहीं कहते हैं.  

राणे ने कहा, संजय राउत बहुत बड़े भू-माफिया हैं और इसके लिए उनको किसी को सबूत देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, वो कितने बड़े भू-माफिया हैं इसके बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है. अलीबाग में उन्होंने जबरदस्ती जमीन हथियाई है. संजय राउत खुद इन दिनों बेल पर बाहर हैं.

क्या भू-माफिया की बात सुनेंगे मराठी लोग
संजय राउत ने कहा, मैं बेलगाम के मराठी लोगों से कहना चाहुंगा कि बेलगाम के मेरे मराठी लोग ऐसे भू-माफियाओं की बात सुनेंगे? नितेश राणे ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा, आपको इस चपटे पैर वाले चोर की बात नहीं सुननी चाहिए.

जब उद्धव ने खुद कबूली थी दंगे करवाने की बात
आज जब राज्य में उद्धव और आदित्य ठाकरे की सरकार नहीं है तो दोनों पिता-पुत्र ये आरोप लगा रहे हैं कि नौ महीने से राज्य में उथल-पुथल मचा रखी है. 13 अगस्त 2004 को मातोश्री में एक सभा हुई जिसमें राउत खुद उपस्थित थे, तब उस मीटिंग में खुद उद्धव ठाकरे ने कहा था, जैसे दंगे 93 में हुए उसी तरह दंगे फिर से होने चाहिए.
 
उद्धव ने आदेश दिया कि जो मुस्लिम फेरीवाले हैं उन पर हमला किया जाए ताकि दंगा हो जाए, उद्धव ने कहा था, हिंदू-मुस्लिम दंगे भड़केंगे और इससे शिवसेना को फायदा होगा और वह सीएम बन जाएंगे.  

महाराष्ट्र में कौन करवा रहा है दंगे?
बीजेपी नेता नीतेश राणे ने कहा, महाराष्ट्र में अभी जो दंगे हो रहे हैं उसकी जांच की जानी चाहिए, क्या राज्य में हो रहे दंगो में उद्धव ठाकरे शामिल हैं, इसकी गृह विभाग से जांच कराई जानी चाहिए. मैं इसकी मांग करूंगा.  राणे ने कहा, राउत इन दिनों एनसीपी नेता बनने की कोशिश कर रहा है. लेकिन मैं आपको एक बात बता दूं जो बाला साहेब ठाकरे का नहीं हुआ वो शरद पवार का भी नहीं हो सकता है. 

Karnataka Election: कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार ने डाला वोट, कहा- 'अगर कोई संगठन संविधान के खिलाफ...