महिला लेखपाल को जेल: पहली बार में दिया गच्चा, फिर फिल्मी अंदाज में रिश्वत के साथ रंगेहाथ पकड़ी गई

दाखिल खारिज कराने के नाम पर ले रही थी घूस, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा

महिला लेखपाल को जेल: पहली बार में दिया गच्चा, फिर फिल्मी अंदाज में रिश्वत के साथ रंगेहाथ पकड़ी गई

महिला लेखपाल दाखिल खारिज कराने के बदले रिश्वत ले रही थी। पहली बार तलाशी में उसके पर्स से रकम नहीं मिली। वह तहसील से निकलकर ऑटो में बैठी तो टीम के सदस्य भी सवारी की तरह आकर बैठ गए। रास्ते में अपना परिचय देकर दोबारा तलाशी ली। इस दौरान उसकी जैकेट से पांच हजार रुपये बरामद हो गए।

बरेली में एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल सीमा देवी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एक जमीन का दाखिल खारिज कराने के लिए लेखपाल एक व्यक्ति को कई माह से टरका रही थी। सीमा ने 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी, सौदा पांच हजार में तय हुआ। यही रकम लेते सीमा को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। कोतवाली में उसके खिलाफ रिपोर्ट कराई गई। लेखपाल को जेल भेज दिया गया।