CM Yogi In Kanpur: कुछ ही देर पहुंचेंगे सीएम योगी, 725 करोड़ की देंगे सौगात…भाजपा पदाधिकारियों से करेंगे बैठक
सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानपुर आ रहे हैं। सीएम कुछ ही देर में जीआईसी मैदान पहुंचेंगे। बता दें कि वो साढ़े तीन घंटे शहर में रहेंगे।

सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानपुर पहुंचे हैं। जीआईसी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने बटन दबाकर 751 करोड़ की 442 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। बता दें, सीएम योगी ने सबसे पहले रोजगार मेले के युवाओं से मुलाकात की।
इसके बाद परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास किया। रोजगार पाने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र बांटें। सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कानपुरवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं कि उन्होंने शहर के दो सांसदों को चुनकर भेजा है।
आगे कहा कि आज 50 कंपनी के द्वारा 1000 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दी गई है। साथ ही, युवाओं को टैबलेट वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर आ रहा था, तो मैंने एक इमारत देखी। साथ मे बैठे मंत्री से पूछा ये इमारत किसकी है, तो मंत्री ने कहा ये लाल इमली है।
कहा- सपा की गुंडागर्दी अपने देखी है