Rewari: विश्व हिंदू परिषद के दखल पर नाबालिग से यौन उत्पीड़न का केस दर्ज, पीड़िता का आरोप थाने के चक्कर कटवाए

रेवाड़ी में यूपी के जिला हापुड़ निवासी दूसरे समुदाय के युवक द्वारा नाम बदलकर नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न करने के मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Rewari: विश्व हिंदू परिषद के दखल पर नाबालिग से यौन उत्पीड़न का केस दर्ज, पीड़िता का आरोप थाने के चक्कर कटवाए

रेवाड़ी में यूपी के जिला हापुड़ निवासी दूसरे समुदाय के युवक द्वारा नाम बदलकर नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न करने के मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। विश्व हिंदू परिषद के दखल के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

नाबालिग पीड़िता ने आरोप लगाया कि पहले तो पुलिस ने इस मामले को छेड़छाड़ का केस बताते हुए थाने के चक्कर कटवाए। पीड़िता ने एक महिला पुलिस अधिकारी पर मामले को दबाने का भी आरोप लगाया। नाबालिग ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि बिना मेडिकल के ही उसे भेज दिया गया था। अब पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यूपी के जिला हापुड़ निवासी दूसरे समुदाय का युवक रेवाड़ी शहर में कार्य करने के लिए आया था। इस दौरान वो एक महिला के संपर्क में आ गया। पति की गैरमौजूदगी में आरोपी उसे अपने साथ लेकर चला गया। जब महिला का पति घर आया तो उसे पूरे प्रकरण के बारे में पता चला। जिस नाबालिग लड़की ने आरोपी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

वह नाबालिग लड़की इसी महिला की भतीजी है। उसके बाद नाबालिग लड़की ने अपने चाचा को पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया, साथ ही कहा कि आरोपी ने उसके साथ भी दो बार यौन उत्पीड़न किया है।