लिवरपूल में विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 का आगाज, भारत ने उतारी मजबूत टीम

लिवरपूल में शुरू हुई विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत ने 20 सदस्यों की मजबूत टीम उतारी, जिसमें निकहत ज़रीन और लोवलीना बोरगोहेन शामिल हैं।

लिवरपूल में विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 का आगाज, भारत ने उतारी मजबूत टीम

लिवरपूल, इंग्लैंड में आज विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ हुआ। इस चैंपियनशिप में भारत ने 20 सदस्यों की मजबूत टीम उतारी है।

महिला टीम का अनुभवी हिस्सा दो बार की विश्व चैंपियन निकहत ज़रीन, टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लोवलीना बोरगोहेन और दो बार की एशियाई चैंपियन पूजा रानी से बना है।

पुरुष टीम का नेतृत्व सुमित कुंदु कर रहे हैं, जो चोट के बाद टीम में लौटे हैं। उनके साथ 2021 विश्व यूथ चैंपियन सचिन सिवाच और हर्ष चौधरी भी शामिल हैं। टीम में जड़ुमनी सिंह मंडेगबम, हितेश गुलिया और अभिनाश जमवाल जैसे प्रतिभाशाली नए खिलाड़ियों ने भी जगह बनाई है।

इस बीच, फ्रांस की महिला टीम को लिवरपूल में आयोजित विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप से बाहर कर दिया गया, क्योंकि उन्होंने जेंडर टेस्ट के परिणाम समय पर साझा नहीं किए।