गरियाबंद के मैनपुर पहुंची परिवर्तन यात्रा: आमसभा में गरजे साव, बोले- कांग्रेस से बदला लेने का आ गया समय
साव ने कहा कि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के लोगों को मूर्ख समझकर प्रदेश के लोगों को गेड़ी चलाना, कांटे वाला चम्मच में बासी खाना सीखा रहे है। छत्तीसगढ़ के लोग मेहनती है, ईमानदार है बेवकूफ नहीं है।
