जब आयुष्मान खुराना के सिर चढ़ी सक्सेज की खुमारी, ताहिरा से ब्रेकअप कर दूसरी लड़कियों के पीछे भागे

Ayushmann Khurrana Tahira Kashyap Relationship: फिल्म विकी डोनर के जरिए अपने करियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान खुराना आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आयुष्मान ने कई साल तक डेटिंग के बाद 2008 में ताहिरा कश्यप से शादी की थी. ताहिरा और आयुष्मान की लव लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों टीनएज में मिले, प्यार हुआ फिर शादी और अब दोनों साथ-साथ हैं. शादी के इतने साल भी दोनों कपल गोल्स देते नजर आते हैं. हालांकि एक समय ऐसा भी आया था, जब आयुष्मान अपनी जिंदगी में बेहद कठिन दौर से गुजरे थे. उस वक्त आयुष्मान ने ताहिरा से ब्रेकअप कर लिया था. ये सब कब और कैसे हुआ था, चलिए आपको बताते हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) जब आयुष्मान ने किया गर्लफ्रेंड से ब्रेकअपहाल ही में आयुष्मान खुराना मैशबल महफिल के एक सेगमेंट में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपनी पिछली जिंदगी के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन्होंने अपनी जिंदगी में उतार-चढ़ाव का सामना किया. आयुष्मान ने कहा, जब आप 16-17 साल के होते हैं तो उस वक्त टीनएज होती है. उस वक्त मिले फेम से निपटना थोड़ा मुश्किल होता है. मुझे याद है कि उस वक्त मैंने अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया था, क्योंकि मैं दूसरी लड़कियों की तरफ खिंचा जा रहा था.  सिर चढ़ गई सक्सेज की खुमारीबधाई हो एक्टर ने आगे बताया कि सक्सेज की खुमारी किस कदर उनके दिल और दिमाग पर छाई हुई थी. आयुष्मान कहते हैं कि उस वक्त वह चंडीगढ़ के बहुत फेमस हो गए थे और उनको काम मिलना शुरू हो गया था. उन्होंने कहा, मैंने ताहिरा से यह कहकर ब्रेकअप किया, 'मैं अब अपनी जिंदगी जीना चाहता हूं, लेकिन छह महीने बाद ही मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ और मैं ताहिरा के पास वापस लौट गया.' जब पत्नी की ढाल बने आयुष्मानआयुष्मान के संघर्ष के दिनों में ताहिरा उनका सहारा बनी थीं. वहीं जब साल 2018 में ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था तो आयुष्मान उनके लिए ढाल बनकर खड़े थे. आयुष्मान खुराना ने माई एक्स ब्रेस्ट के साथ एक पॉडकास्ट में इस बारे में बात की. उन्होंने कहा, हम दिल्ली में थे जब डॉक्टर ने इसके बारे में बताया, हमें इस बारे में बिल्कुल भी नहीं पता था. बता दें कि ताहिरा अब कैंसर से पूरी तरह उबर चुकी हैं. उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में 'द 7 सिंस ऑफ बीइंग ए मदर' किताब में भी लिखा है.  ये भी पढ़ें: LSD 2 Vs Do Aur Do Pyaar: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई 'एलएसडी 2'! 'दो और दो प्यार' की भी थमी रफ्तार, देखें कलेक्शन

जब आयुष्मान खुराना के सिर चढ़ी सक्सेज की खुमारी, ताहिरा से ब्रेकअप कर दूसरी लड़कियों के पीछे भागे

Ayushmann Khurrana Tahira Kashyap Relationship: फिल्म विकी डोनर के जरिए अपने करियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान खुराना आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आयुष्मान ने कई साल तक डेटिंग के बाद 2008 में ताहिरा कश्यप से शादी की थी. ताहिरा और आयुष्मान की लव लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों टीनएज में मिले, प्यार हुआ फिर शादी और अब दोनों साथ-साथ हैं.

शादी के इतने साल भी दोनों कपल गोल्स देते नजर आते हैं. हालांकि एक समय ऐसा भी आया था, जब आयुष्मान अपनी जिंदगी में बेहद कठिन दौर से गुजरे थे. उस वक्त आयुष्मान ने ताहिरा से ब्रेकअप कर लिया था. ये सब कब और कैसे हुआ था, चलिए आपको बताते हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

जब आयुष्मान ने किया गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप
हाल ही में आयुष्मान खुराना मैशबल महफिल के एक सेगमेंट में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपनी पिछली जिंदगी के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन्होंने अपनी जिंदगी में उतार-चढ़ाव का सामना किया. आयुष्मान ने कहा, जब आप 16-17 साल के होते हैं तो उस वक्त टीनएज होती है. उस वक्त मिले फेम से निपटना थोड़ा मुश्किल होता है. मुझे याद है कि उस वक्त मैंने अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया था, क्योंकि मैं दूसरी लड़कियों की तरफ खिंचा जा रहा था. 

सिर चढ़ गई सक्सेज की खुमारी
बधाई हो एक्टर ने आगे बताया कि सक्सेज की खुमारी किस कदर उनके दिल और दिमाग पर छाई हुई थी. आयुष्मान कहते हैं कि उस वक्त वह चंडीगढ़ के बहुत फेमस हो गए थे और उनको काम मिलना शुरू हो गया था. उन्होंने कहा, मैंने ताहिरा से यह कहकर ब्रेकअप किया, 'मैं अब अपनी जिंदगी जीना चाहता हूं, लेकिन छह महीने बाद ही मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ और मैं ताहिरा के पास वापस लौट गया.'

जब पत्नी की ढाल बने आयुष्मान
आयुष्मान के संघर्ष के दिनों में ताहिरा उनका सहारा बनी थीं. वहीं जब साल 2018 में ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था तो आयुष्मान उनके लिए ढाल बनकर खड़े थे. आयुष्मान खुराना ने माई एक्स ब्रेस्ट के साथ एक पॉडकास्ट में इस बारे में बात की. उन्होंने कहा, हम दिल्ली में थे जब डॉक्टर ने इसके बारे में बताया, हमें इस बारे में बिल्कुल भी नहीं पता था. बता दें कि ताहिरा अब कैंसर से पूरी तरह उबर चुकी हैं. उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में 'द 7 सिंस ऑफ बीइंग ए मदर' किताब में भी लिखा है.