सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट की हुई बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में परिवहन, ऊर्जा, तबादला नीति और तकनीकी विकास से जुड़े अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। यूपी में प्राइवेट बस अड्डों की स्थापना, अडानी ग्रुप के साथ पावर प्लांट समझौता और आईटी हब की स्थापना की योजना बनाई गई है।

सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट की हुई बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश सरकार की कैबिनेट में आज परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश स्टेट कैरिज बस अड्डा, कांटेक्ट कैरेज व ऑल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क स्थापना नीति को मंजूरी दी गई है। इसमें प्राइवेट लोग भी अपना स्टेशन स्थापित कर सकते हैं।   वहीं प्रदेश में बिजली उत्पादन को बढ़ाने के लिए कई पावर प्लांट का संचालन शुरू किया गया है और कई का निर्माण किया जाएगा।

इसमें एक अडानी ग्रुप के साथ समझौते के तहत पावर प्लांट अडानी ग्रुप स्थापित करेगा। जिसकी बिजली राज्य सरकार खरीदेगी। प्रदेश सरकार ने तबादला नीति पर भी मोहर लगा दी है। आकांक्षी जनपदों में कोई भी पद रिक्त ना रहे इसकी व्यवस्था की गई है। तबादला के लिए 15 मई से 15 जून तक की तिथि निश्चित की गई है। प्रदेश सरकार अब बड़ी कंपनियों को सॉफ्टवेयर इंजीनियर व तकनीकी सहयोग करने के लिए तथा डिजाइनिंग क्षेत्र के लोगों को भी देने की व्यवस्था कर रही है। इसके लिए उत्तर प्रदेश में नोएडा, लखनऊ, कानपुर, आगरा और वाराणसी में केंद्र स्थापित किए जाएंगे।