देश में पहली बार बिहार से ई-वोटिंग की होगी शुरुआत, घर बैठे डाल सकेंगे वोट
बिहार, देश में ई-वोटिंग प्रणाली को अपनाने वाला देश का पहला राज्य बनेगा। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से राज्य में नगर निकायों के चुनावों से इसकी शुरुआत की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि मोबाइल ऐप के माध्यम से मतदाता अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं है।

बिहार में होने वाले आगामी नगर निकायों के चुनावों में देश में पहली बार ई-वोटिंग की शुरुआत होगी, जो समावेशी और सुलभ लोकतंत्र की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, प्रदेश में नगर निकायों के विभिन्न पदों के लिए 28 जून को वोट डाले जाएंगे। इस दौरान प्राथमिकता के आधार पर 50 हजार लोगों को ई-वोटिंग का अवसर मिलेगा।
बिहार राज्य निर्वाचन आयोग, ई-वोटिंग प्रणाली की शुरुआत कर रहा है, जो वरिष्ठ नागरिक, शारीरिक रूप से दिव्यांग, असाध्य रोग से ग्रसित, गर्भवती महिला और प्रवासित मजदूर मतदाताओं को प्राथमिकता के आधार पर उनके घरों से ही सुरक्षित, गोपनीय तथा सुलभ तरीके से मतदान करने की सुविधा प्रदान करेगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि ई-वोटिंग की सुविधा एंड्रॉइड आधारित मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से प्रदान की जाएगी, जिससे ऐसे मतदाता जो मतदान केन्द्र तक पहुंचने में असमर्थ हैं, वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि यह तकनीकी नवाचार केवल सुविधा नहीं, बल्कि समावेशी लोकतंत्र की दिशा में एक निर्णायक और ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने आगे कहा कि मोबाइल ऐप के माध्यम से मतदाता अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं है।
बिहार राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से राज्य में नगरपालिका आम निर्वाचन 2025 और उप निर्वाचन 2025 के लिए दो अलग-अलग मोबाइल ऐप विकसित किए गए हैं।
नगरपालिका आम निर्वाचन 2025 को लेकर कुल 3 जिलों के 6 नगर पंचायतों में तीनों पदों (मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद) के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित ‘eVotingSECBHR’ ऐप निर्धारित है।
वहीं, नगरपालिका उप निर्वाचन 2025 को लेकर कुल 5 जिलों के 6 नगरपालिकाओं के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित ‘eVoting (SECBIHAR)’ ऐप निर्धारित है।