भारतीय महिला बेसबॉल टीम ने सुपर राउंड स्‍टेज में थाईलैंड को हराकर एशियाई कप-2025 के लिए क्‍वालीफाई किया

भारतीय महिला बेसबॉल टीम ने कल थाईलैंड के बैंकॉक में सुपर राउंड स्‍टेज में थाईलैंड को 6-5 से हराकर एशियाई कप-2025 के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है।

भारतीय महिला बेसबॉल टीम ने सुपर राउंड स्‍टेज में थाईलैंड को हराकर एशियाई कप-2025 के लिए क्‍वालीफाई किया

भारतीय महिला बेसबॉल टीम ने कल थाईलैंड के बैंकॉक में सुपर राउंड स्‍टेज में थाईलैंड को 6-5 से हराकर एशियाई कप-2025 के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है। सुपर राउंड में इंडोनेशिया की टीम ने पहले स्‍थान पर रहते हुए प्रतियोगिता के लिए क्‍वालीफाई किया। स्वर्ण पदक के लिए भारत का सामना आज इंडोनेशिया से होगा। जबकि, कांस्‍य पदक के लिए थाईलैंड और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी। एशियाई बेसबॉल कप में भारतीय टीम लगातार चौथी बार चुनौती पेश करेगी। प्रतियोगिता में 2017 में भारत पांचवें स्थान पर रहा था।