शिक्षा मंत्रालय की ‘बालपन की कविता पहल’ आज से होगी शुरू

छोटे बच्‍चों में भारतीय कविताओं/लोकगीतों को फिर से लोकप्रिय बनाने की ‘बालपन की कविता पहल’ आज से शुरू होगी। इसकी शुरुआत शिक्षा मंत्रालय ने की है।

शिक्षा मंत्रालय की ‘बालपन की कविता पहल’ आज से होगी शुरू

छोटे बच्‍चों में भारतीय कविताओं/लोकगीतों को फिर से लोकप्रिय बनाने की ‘बालपन की कविता पहल’ आज से शुरू होगी। इसकी शुरुआत शिक्षा मंत्रालय ने की है। इसका उद्देश्य छोटे बच्चों के लिए शुरुआती चरण में बेहतर समझ विकसित करना है। इसका लक्ष्‍य बच्‍चों को उनकी मातृभाषा में आसान मजेदार कविताओं के जरिए दुनिया से परिचित कराना भी है।

प्रतियोगिता के प्रतिभागी तीन श्रेणियों प्री प्राइमरी, ग्रेड 1 और ग्रेड 2 में लोकगीत और कविताएं भेज सकते हैं। प्रतिभागी अंग्रेजी सहित सभी भारतीय भाषाओं में अपनी प्रविष्टियां भेज सकते हैं। वे भारतीय सांस्कृतिक महत्व की क्षेत्रीय भाषाओं की कविताएं और लोकगीत भी भेज सकते हैं। प्रतियोगिता 22 अप्रैल तक माई जीओवी वेबसाइट पर चलेगी। इसमें हिस्‍सा लेने के लिए प्रवेश शुल्क नहीं है।