मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया कबीरधाम में स्मृति प्राकट्योत्सव मेले का शुभारंभ, कहा – संत परंपरा समाज को देती है एकता और सद्भाव का संदेश
लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित विश्व कल्याण आश्रम कबीरधाम में स्मृति प्राकट्योत्सव मेला का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलित कर किया।
लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित विश्व कल्याण आश्रम कबीरधाम में आज स्मृति प्राकट्योत्सव मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेले में लगाई गई विभिन्न झांकियों, प्रदर्शनियों और आध्यात्मिक स्टालों का अवलोकन किया और आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संत कबीरदास जी के उपदेश समाज में एकता, सद्भाव और सेवा की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि संत परंपरा भारत की आत्मा है, जो हर युग में समाज को नैतिकता और करुणा की दिशा दिखाती रही है।
कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, ग्रामीण और संत समाज के अनुयायी उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने संत कबीरदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और भजन-कीर्तन में भाग लेकर अपने आध्यात्मिक उत्साह को व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसे धार्मिक और आध्यात्मिक मेले समाज में सकारात्मक ऊर्जा और नैतिक चेतना का संचार करते हैं। उन्होंने आश्रम के संतों और आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण से यह आयोजन समाज के हर वर्ग तक एकता और भक्ति का संदेश पहुंचा रहा है।
मेले में विभिन्न सांस्कृतिक और भक्ति कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिससे पूरा परिसर भक्ति और अध्यात्म के रंग में रंग गया। मुख्यमंत्री की उपस्थिति से कार्यक्रम का उत्साह और बढ़ गया और श्रद्धालुओं ने “जय कबीर” के जयघोष के साथ माहौल को आध्यात्मिक बना दिया।