प्रधानमंत्री ने आतंक के खिलाफ भारत की नीति को नए सिरे से परिभाषित किया है- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर में भारतीय सेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आतंक के खिलाफ भारत की नीति को निर्णायक बनाया है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को आतंकवाद के विरुद्ध सबसे बड़ी कार्रवाई बताया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने आतंक के खिलाफ भारत की नीति को नए सिरे से परिभाषित किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय धरती पर किसी भी आतंकी हमले को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को इतिहास में आतंक के विरुद्ध भारत की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया। उन्होंने इसे आतंकवाद खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जाने की देश की प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया।
रक्षा मंत्री आज श्रीनगर के बादामी बाग छावनी में भारतीय सेना के जवानों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आतंक के विरुद्ध भारत के अडिग संकल्प का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान के परमाणु ब्लैकमेल से भारत विचलित नहीं हुआ। रक्षा मंत्री ने कहा कि दुनिया ने देखा है कि कैसे पाकिस्तान ने कई बार भारत को गैर-जिम्मेदाराना तरीके से परमाणु हमले की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की निगरानी में लिया जाना चाहिए।
रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के विचारों को दोहराते हुए कहा कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते और बातचीत केवल आतंकवाद और पाकिस्तान कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर पर होगी।
इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और भारतीय सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।