यूपी : हापुड़ एनकाउंटर में ढेर हुआ बिहार का इनामी अपराधी

बिहार के 50 हजार के इनामी अपराधी डब्लू यादव को यूपी के हापुड़ में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया। हत्या, लूट समेत 24 मामलों में वांटेड था बदमाश।

यूपी : हापुड़ एनकाउंटर में ढेर हुआ बिहार का इनामी अपराधी

बिहार के कुख्यात अपराधी और 50 हजार के इनामी बदमाश डब्लू यादव को यूपी के हापुड़ जिले में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश एसटीएफ, बिहार एसटीएफ और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम ने 27 और 28 जुलाई की रात एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत की। मुठभेड़ के दौरान डब्लू यादव को गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

डब्लू यादव बिहार के बेगूसराय जिले का सबसे कुख्यात बदमाश था और उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती सहित 24 से अधिक संगीन मामले दर्ज थे। वह हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष के अपहरण और हत्या का मुख्य आरोपी था। इसके अलावा उसने गवाही देने वाले महेंद्र यादव की भी 2017 में हत्या की थी और एक व्यक्ति को जमीन में जिंदा गाड़ने का भी आरोप उस पर था।

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक कार्बाइन, एक पिस्टल, एक तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए। डब्लू यादव का गिरोह पुलिस रिकॉर्ड में गैंग A121 के नाम से पंजीकृत था। बिहार पुलिस उसे लंबे समय से तलाश रही थी और खुफिया सूचना के आधार पर नोएडा एसटीएफ की मदद से ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।