Adipurush: थिएटर में भगवान हनुमान के लिए रखी गई पहली सीट की फोटो वायरल, सिनेमाघर में पहुंचा बंदर

Adipurush Release: प्रभास की जिस फिल्म का फैंस को लंबे समय से इंतजार था आज वह सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है. रामायण पर बेस्ड इस फिल्म से दर्शकों का एक खास जुड़ाव है. मूवी की रिलीज के बाद से ही  थिएटर्स की कई पिक्चर्स वायरल हो रही हैं. दरअसल मेकर्स ने इसकी रिलीज से पहले ही घोषणा की थी कि फिल्म रिलीज के दौरान हर थिएटर में भगवान हनुमान के लिए एक सीट खाली रखी जाएगी. अब इसके सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद कई थिएटर से भगवान हनुमान की सीट की पिक्चर्स सामने आ रही हैं. साथ ही एक थिएटर में तो बंदर भी पहुंच गया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. थिएटर में भगवान हनुमान के लिए रखी गई सीट की पिक्चर वायरलबड़ोदरा के थिएटर से भगवान हनुमान के लिए खाली रखी गई सीट की पिक्चर वायरल हो रही है. इस पिक्चर में एक सीट पर भगवान हनुमान, राम और सीता एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर पर फूल की माला चढ़ाई गई है. साथ ही केसरिया स्टॉल भी तस्वीर पर दिखाई दे रहा है. ये पहली पिक्चर है जो इंटरनेट पर सामने आई. वहीं अब अलग-अलग थिएटर से ऐसी पिक्चर्स सामने आ रही है. Special Hanuman Ji Seat.. #Adipurush pic.twitter.com/BsSSBLA0kW — Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) June 15, 2023   Sri Hanuman ji ???? sthaan at tarakramana theater before starting show #Prabhas#AdipurushOnJune16#Adipurush pic.twitter.com/mnPfql1L0O — ठाकुर शिखर ❤️ (@shikharkashi29) June 16, 2023 थिएटर में फिल्म देखने पहुंचा बंदरवहीं एक यूजर ने ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. जिसमें आदिपुरुष की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में बंदर नजर आ रहा है. इसे देखकर लोगों का फिल्म के प्रति उत्साह और बढ़ गया.    Hanuman Jii watching #Adipurush Movie ????????????????JAI SHRI RAM ????????#AdipurushReview #Prabhaspic.twitter.com/LX2eLXGug4 — Neeraj Kumar (@73forever_) June 16, 2023 भगवान हनुमान के लिए किया गया हर थिएटर में स्पेशल सीट का ऐलानओम राउत के डायरेक्शन में बनी आदिपुरुष रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के प्रमोशन में मेकर्स से लेकर स्टार कास्ट तक ने जी जान लगा दी है. इस फिल्म का ट्रेलर तिरुपति में लांच किया गया था. इसी इवेंट में भीगी आंखों से ओम राउत ने घोषणा की थी कि हर थिएटर में एक सीट भगवान हनुमान के लिए खाली रखी जाएगी.  ओम राउत ने कहा था, 'जहां भी रामायण का पाठ होता है, वहां भगवान हनुमान जरूर पहुंचते हैं. ये हमारी मान्यता है. इस विश्वास का आदर करते हुए हर थिएटर में एक सीट सेल नहीं की जाएगी. ये हनुमानजी के लिए होगी.' यह भी पढ़ें: Adipurush Preview: क्या प्रभास की फिल्म तोड़ेगी इंडियन बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स? क्या कहते हैं आंकड़े

Adipurush: थिएटर में भगवान हनुमान के लिए रखी गई पहली सीट की फोटो वायरल, सिनेमाघर में पहुंचा बंदर

Adipurush Release: प्रभास की जिस फिल्म का फैंस को लंबे समय से इंतजार था आज वह सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है. रामायण पर बेस्ड इस फिल्म से दर्शकों का एक खास जुड़ाव है. मूवी की रिलीज के बाद से ही  थिएटर्स की कई पिक्चर्स वायरल हो रही हैं. दरअसल मेकर्स ने इसकी रिलीज से पहले ही घोषणा की थी कि फिल्म रिलीज के दौरान हर थिएटर में भगवान हनुमान के लिए एक सीट खाली रखी जाएगी. अब इसके सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद कई थिएटर से भगवान हनुमान की सीट की पिक्चर्स सामने आ रही हैं. साथ ही एक थिएटर में तो बंदर भी पहुंच गया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

थिएटर में भगवान हनुमान के लिए रखी गई सीट की पिक्चर वायरल
बड़ोदरा के थिएटर से भगवान हनुमान के लिए खाली रखी गई सीट की पिक्चर वायरल हो रही है. इस पिक्चर में एक सीट पर भगवान हनुमान, राम और सीता एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर पर फूल की माला चढ़ाई गई है. साथ ही केसरिया स्टॉल भी तस्वीर पर दिखाई दे रहा है. ये पहली पिक्चर है जो इंटरनेट पर सामने आई. वहीं अब अलग-अलग थिएटर से ऐसी पिक्चर्स सामने आ रही है.

 

थिएटर में फिल्म देखने पहुंचा बंदर
वहीं एक यूजर ने ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. जिसमें आदिपुरुष की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में बंदर नजर आ रहा है. इसे देखकर लोगों का फिल्म के प्रति उत्साह और बढ़ गया. 

 

भगवान हनुमान के लिए किया गया हर थिएटर में स्पेशल सीट का ऐलान
ओम राउत के डायरेक्शन में बनी आदिपुरुष रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के प्रमोशन में मेकर्स से लेकर स्टार कास्ट तक ने जी जान लगा दी है. इस फिल्म का ट्रेलर तिरुपति में लांच किया गया था. इसी इवेंट में भीगी आंखों से ओम राउत ने घोषणा की थी कि हर थिएटर में एक सीट भगवान हनुमान के लिए खाली रखी जाएगी. 

ओम राउत ने कहा था, 'जहां भी रामायण का पाठ होता है, वहां भगवान हनुमान जरूर पहुंचते हैं. ये हमारी मान्यता है. इस विश्वास का आदर करते हुए हर थिएटर में एक सीट सेल नहीं की जाएगी. ये हनुमानजी के लिए होगी.'

यह भी पढ़ें: Adipurush Preview: क्या प्रभास की फिल्म तोड़ेगी इंडियन बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स? क्या कहते हैं आंकड़े