HDFC Defence Fund: 1 साल में 120% Return देने वाले इस फंड क्यों HDFC कर रहा है बंद? | Paisa Live
Defence Stock में निवेश करने का सोच रहे हैं ? लेकिन किस Defense Stock में निवेश करें ये Confusion है...तो चलिए आप की इस मुश्किल का भी हल बता देते हैं...HDFC का एक ऐसा MF जो देश की Best Defence Companies

Defence Stock में निवेश करने का सोच रहे हैं ? लेकिन किस Defense Stock में निवेश करें ये Confusion है...तो चलिए आप की इस मुश्किल का भी हल बता देते हैं...HDFC का एक ऐसा MF जो देश की Best Defence Companies में निवेश करता है...इस फंड का नाम है HDFC Defence Fund..इस फंड की लॉन्चिंग 2 जून 2023 को हुई थी. तबसे एचडीएफसी डिफेंस फंड ने निवेशकों को 123.33 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि एक साल में फंड ने 132.73 फीसदी का रिटर्न दिया है.10 जुलाई 2024 को फंड का एनएवी 24.88 रुपये प्रति यूनिट था । पूरी जानकारी के लिए वीडियो को पूरा देखें