"‘उपकार’ से ‘क्रांति’ तक: मनोज कुमार की अंतिम विदाई पर बॉलीवुड भावुक"

देशभक्ति पर आधारित फिल्मों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले महान अभिनेता मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे।

"‘उपकार’ से ‘क्रांति’ तक: मनोज कुमार की अंतिम विदाई पर बॉलीवुड भावुक"

देशभक्ति पर आधारित फिल्मों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले महान अभिनेता मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। 'भारत कुमार' के नाम से लोकप्रिय इस दिग्गज कलाकार ने 87 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। वे बीते कुछ समय से मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था। आज जब उनके निधन की खबर आई, तो पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया।

मनोज कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां उनके निवास स्थान पर पहुंचीं। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जिनकी हाल ही में आंखों की सर्जरी हुई थी, अपनी तबीयत की परवाह किए बिना मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उनके चेहरे पर पुराने साथी और महान कलाकार को खोने का गहरा दुख झलक रहा था।

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन भी मनोज कुमार को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचीं। जैसे ही वह कार से उतरीं, तुरंत घर के अंदर चली गईं। उनके चेहरे पर भावनाएं साफ नजर आ रही थीं — एक युग के अंत का गम।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 को ब्रिटिश भारत के उत्तर-पश्चिमी सीमांत प्रांत के एबटाबाद नामक शहर में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में स्थित है। उनका असली नाम हरिकृष्ण गोस्वामी था। विभाजन के समय वे महज 10 साल के थे, जब उनका परिवार भारत आ गया था।

देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत फिल्मों में अपने अभिनय के जरिए उन्होंने भारतीय सिनेमा में अलग पहचान बनाई। 'उपकार', 'पूरब और पश्चिम', 'क्रांति' जैसी फिल्मों से उन्होंने न सिर्फ सिनेमा को दिशा दी, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी अमर हो गए। आज उनके जाने से बॉलीवुड ही नहीं, पूरा देश एक सच्चे देशभक्त कलाकार को खो बैठा है।