Jhajjar: प्रिंसिपल ने आठवीं कक्षा के छात्र की स्कूल में की पिटाई, पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
झज्जर के थाना बेरी के अंतर्गत आनेे वाले गांव छुछकवास में निजी स्कूल के प्रिंसिपल ने आठवीं कक्षा के छात्र की पिटाई करने का मामला सामने आया है।

झज्जर के थाना बेरी के अंतर्गत आनेे वाले गांव छुछकवास में निजी स्कूल के प्रिंसिपल ने आठवीं कक्षा के छात्र की पिटाई करने का मामला सामने आया है। पिटाई करने के बाद छात्र ने पुलिस को लिखित में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने इस संबंध में प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस को दी शिकायत में गांव बिलोचपुरा निवासी छात्र देव ने बताया कि मैं छुछकवास में स्थित ब्राईट मिशन स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र हूं।
जब मैं अपनी कक्षा में पढ़ाई कर रहा था, तभी प्रिंसिपल नरेंद्र आया और पूछा की कक्षा के व्हाट्सएप ग्रुप में कौन-कौन है। तभी प्रिंसिपल ने उसके मुंह पर थप्पड़ मारते हुए नीच गिरा दिया फिर कमर में थप्पड़ मारे।बाद में वह कक्षा से बाहर जाने लगा तो प्रिंसिपल ने उसका रास्ता रोक लिया और धमकी दने लगा। घटनाक्रम के बारे में मैंने परिजनों को बताई और पुलिस को लिखित में शिकायत दी।