पीवी सिंधु और सात्विक-चिराग की जोड़ी चीन मास्टर्स क्वार्टर फाइनल में पहुंची

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने चीन मास्टर्स सुपर 750 टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी शानदार जीत दर्ज कर अंतिम-8 में जगह बनाई।

पीवी सिंधु और सात्विक-चिराग की जोड़ी चीन मास्टर्स क्वार्टर फाइनल में पहुंची

शेन्ज़ेन में चल रहे चीन मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की दिग्गज खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। सिंधु ने थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को सीधे सेटों में 21-15, 21-15 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की। यह सिंधु की एक महीने में दूसरी टॉप-10 जीत है और जनवरी 2025 के बाद उनका पहला वर्ल्ड टूर क्वार्टर फाइनल है।

सिंधु ने टूर्नामेंट के पहले दौर में डेनमार्क की जूली जाकोबसेन को 21-5, 21-10 से मात देकर शानदार शुरुआत की थी। अब क्वार्टर फाइनल में उनका सामना दक्षिण कोरिया की अन से यंग से होगा।

इसी बीच भारत की स्टार पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इस जोड़ी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में ताइवान के चियू शियांग चिह और वांग ची-लिन की जोड़ी को हराकर शानदार जीत दर्ज की।

इससे पहले सात्विक-चिराग की जोड़ी ने मलेशिया के जुनैदी अरिफ और रॉय किंग याप को सीधे सेटों में 24-22, 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया था।

भारत की इन जीतों से टूर्नामेंट में देश की उम्मीदें और मजबूत हो गई हैं।