पटना में ‘बुटिक्स ऑफ इंडिया’ प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ, देशभर के डिजाइनर्स ने पेश किए आकर्षक कलेक्शन
पटना में बुटिक्स ऑफ इंडिया प्रदर्शनी के 38वें संस्करण का भव्य शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय इस फैशन और लाइफस्टाइल प्रदर्शनी में देशभर के डिजाइनर्स ने एथनिक, इंडो-वेस्टर्न, ज्वेलरी और होम डेकोर कलेक्शन प्रदर्शित किए।

राजधानी पटना के एक निजी होटल में बुटिक्स ऑफ इंडिया प्रदर्शनी के 38वें संस्करण का भव्य शुभारंभ किया गया। इस दो दिवसीय फैशन और लाइफस्टाइल प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि लायंस क्लब इंटरनेशनल की पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वीणा गुप्ता, विशिष्ट अतिथि नेहा त्यागराजन, प्रीति प्रिया और बुटिक्स ऑफ इंडिया के संस्थापक एवं सीईओ संजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
दो दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में 40 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें देश के विभिन्न राज्यों से आए डिजाइनर्स की ज्वेलरी, परिधान, घरेलू सजावट उत्पाद, फुटवेयर्स और लाइफस्टाइल आइटम्स प्रदर्शित किए गए हैं।
संजय अग्रवाल ने बताया कि बुटिक्स ऑफ इंडिया का उद्देश्य देशभर के चुनिंदा डिजाइनर्स और बुटिक्स को एक मंच पर लाना है, ताकि पटना के लोगों को फेस्टिव सीजन में नवीनतम फैशन और ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स की विविधता एक ही स्थान पर मिल सके।
उन्होंने बताया कि दिवाली और वेडिंग सीजन को ध्यान में रखते हुए इस बार प्रदर्शनी में एथनिक और इंडो-वेस्टर्न कलेक्शंस पर विशेष ध्यान दिया गया है। देशभर से आए डिजाइनर्स ने अपने आकर्षक फेस्टिव वियर, ज्वेलरी, होम डेकोर और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स प्रदर्शित किए हैं।
संजय अग्रवाल ने कहा कि पटना के लोगों का फैशन सेंस हमेशा उत्कृष्ट रहा है और इस प्रदर्शनी को शहरवासियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। यह आयोजन फैशन प्रेमियों के लिए ट्रेंड और परंपरा का शानदार संगम साबित हो रहा है।