Sonipat News: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उमड़ा जनसमूह, एक साथ किया योग

Crowds gathered on International Yoga Day, did yoga together

Sonipat News: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उमड़ा जनसमूह, एक साथ किया योग

सोनीपत। जिलेभर की विभिन्न सामाजिक व शिक्षण संस्थाओं ने 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाकर लोगों व विद्यार्थियों को योग के प्रति जागरूक किया गया। सामाजिक संस्थाओं ने जहां पार्क में योग दिवस मनाकर योग किया, वहीं शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों, कर्मचारी वर्ग व विद्यार्थियों को योग का महत्व बताया गया।

योग स्वस्थ व सुखी जीवन की राह : भारतीय योग संस्थान ने एसएम हिंदू स्कूल में योग दिवस मनाया। भाजपा नेता राजीव जैन व प्रदीप गौतम ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर राजबीर दहिया, नरेश वर्मा, जगबीर लोहचब, संतोष पाराशर, निर्मला शर्मा, भूपेंद्र गहलावत, सुरजीत दहिया, सुशीला, मंजू व इशवंती मौजूद रही।

समाज कल्याण शिक्षा समिति की ओर से चलाए जा रहे वृद्ध आश्रम में योग दिवस मनाकर वरिष्ठ नागरिकों को योग व प्राणायाम करवाया गया। योग प्रशिक्षक हरज्ञान सिंह मलिक, सब इंस्पेक्टर जगत सिंह ने बुजुर्गों को योग के महत्व व गुणों के बारे में जानकारी दी।

सेक्टर-14 स्थित हनुमान पार्क में महिलाओं ने मिलकर योग दिवस मनाया। योग शिक्षिका संतोष गोयल ने बताया कि महिलाएं कार्यक्रम से जुड़कर एक वर्ष से योग कर रही हैं। शिक्षिका सुनीता गर्ग, सोनू दहिया व रितु ने लोगों को प्रेरित किया। गोविंद नगर स्थित रामजस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नेहरू युवा केंद्र, आरोग्य भारती व सरल योग संस्थान ट्रस्ट की ओर से नारी सशक्तिकरण पर योग दिवस मनाया गया। इसकी अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष हर्ष अहलावत व संचालन प्राचार्य ललित कौशिक ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ आयोग्य भारती के प्रांत सचिव योगी डॉ. यशपाल आर्य ने किया। कार्यक्रम संयोजक सतपाल राणा सतपाल राणा मौजूद रहे।

टीकाराम कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य ने शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्राओं को योग का महत्व बताकर उसे जीवनभर अपनाने के लिए प्रेरित किया। खेल विभाग की अध्यक्ष डॉ. सुमन मान ने योग के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम संयोजिका डॉ. आशा रानी मौजूद रही।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद गोयल के मार्गदर्शन में कोर्ट परिसर स्थित एडीआर सेंटर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिला न्यायालय के न्यायिक अधिकारी व कर्मचारियों को योगाचार्य प्रवीण कुमार ने योगाभ्यास करवाया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दीप्ति, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अर्शबीर कौर संधू ने योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया।
टीकाराम शिक्षा महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाकर कर्मचारियों व विद्यार्थियों को योगाभ्यास करवाया गया। प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह राणा ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। इसमें डॉ. इंदु राठी, डॉ. अंजलि श्योकंद व मीनू मौजूद रही।
जीवीएम कन्या महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के प्रधान डॉ. ओपी परूथी व प्राचार्य डॉ. मंजुला स्पाह ने कर्मचारियों व छात्राओं को नियमित रूप से योग करने का संदेश दिया। जीवीएम महाविद्यालय की एनएसएस, एनसीसी इकाई के साथ खेल विभाग ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम में सहयोग किया। रंगोली ग्रीन्स में योग सत्र का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षक उपासना हुड्डा ने विभिन्न योगासनों व प्राणायामों के बारे में जानकारी दी।