महिला विश्व कप 2025 में साउथ अफ्रीका की भारत पर रोमांचक जीत, रिकॉर्ड रन चेज के साथ 3 विकेट से बाजी मारी
साउथ अफ्रीका ने महिला विश्व कप 2025 में भारत को 3 विकेट से हराया। लौरा वोल्वार्ड्ट और नादिन डी क्लार्क की शानदार पारियों से रिकॉर्ड रन चेज पूरा।

विशाखापत्तनम: महिला विश्व कप 2025 के 10वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 3 विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। यह मुकाबला एसीए-वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला गया, जहां साउथ अफ्रीकी टीम ने रिकॉर्ड रन चेज करते हुए मुकाबला अपने नाम किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 49.5 ओवर में 251 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से ऋचा घोष ने शानदार 94 रन की पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही। 19.4 ओवरों में 81 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद टीम मुश्किल स्थिति में थी और जीत के लिए अभी 171 रन की दरकार थी। लेकिन इसके बाद कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (70 रन) और नादिन डी क्लार्क (नाबाद 84 रन) ने मिलकर शानदार साझेदारी की और टीम को 48.5 ओवर में जीत दिला दी।
यह जीत कई मायनों में ऐतिहासिक रही। यह भारत के खिलाफ महिला विश्व कप में साउथ अफ्रीका की लगातार तीसरी जीत है। साथ ही यह महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी टीम द्वारा शुरुआती पांच विकेट खोने के बाद सबसे बड़ा सफल रन चेज भी है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था, जिसने 2019 में भारत के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम पर पांच विकेट गंवाने के बाद 159 रन बनाकर मुकाबला जीता था।
इस हार के साथ विश्व कप 2025 में भारत को पहली बार पराजय झेलनी पड़ी है, और टीम अब प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, लगातार पांच वनडे मुकाबले हारने के बाद साउथ अफ्रीका की यह भारत के खिलाफ पहली जीत रही, जिससे टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ा है।
लौरा वोल्वार्ड्ट और नादिन डी क्लार्क की जोड़ी ने न सिर्फ साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई, बल्कि महिला क्रिकेट इतिहास में लचीलापन और संयम का शानदार उदाहरण पेश किया।