Sonipat News: आठ साल पहले किया प्रेम विवाह, कहासुनी हुई तो पत्नी को मार डाला
आठ साल पहले किया प्रेम विवाह, कहासुनी हुई तो पत्नी को मार डाला

सोनीपत। बैंयापुर खुर्द गांव के युवक ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर जिस युवती से शादी की थी, कहासुनी पर उसी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी घर से फरार हो गया है। ममेरे भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव मल्हा माजरा निवासी नंबरदार राजेश ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि गांव बैंयापुर खुर्द में उसकी बुआ कमला रहती हैं। उसके फुफेरे भाई रवि ने साल 2016 में महमूद गांव की मोनिका से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों करीब सात साल हिसार में किराये पर रहे। इस बीच रवि और मोनिका के दो बेटे हुए। हाल ही में 15 दिन पहले ही रवि और मोनिका अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर गांव बैंयापुर लौटे थे। रविवार रात को फूफा प्रेम ने राजेश को फोन करके बताया कि रवि ने मोनिका की गला दबाकर हत्या कर दी है। इसके बाद राजेश अपने चचेरे भाई धर्मवीर व गांव के राजेंद्र को साथ लेकर बैंयापुर गांव पहुंचा। घर में मोनिका का शव बेड पर पड़ा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
राजेश ने बताया कि रवि करीब 15 दिन पहले पत्नी मोनिका और दोनों बच्चों के साथ गांव में रहने आया था। परिजनों ने बताया कि दोनों में अक्सर झगड़ा होता था। रविवार रात को भी दोनों में झगड़ा हुआ। इसके बाद रवि ने मोनिका की गला दबाकर हत्या कर दी। झगड़ा किस बात पर हुआ? अभी इसका पता नहीं चल सका है। रवि की गिरफ्तारी के बाद कारणों का खुलासा होगा।
मोनिका के घरवालों ने शव लेने से किया इन्कार
वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोमवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के लिए शव खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस की तरफ से मोनिका के भाई को वारदात की सूचना दी गई तो उन्होंने शव लेने से इन्कार कर दिया। भाई ने कहा कि मोनिका ने परिवार की इज्जत की परवाह किए बिना प्रेम विवाह किया था। अब उनका उससे कोई संबंध नहीं है।