तन्वी शर्मा का शानदार प्रदर्शन, गर्ल्स सिंगल्स फाइनल में भारत को रजत पदक दिलाया
भारतीय शटलर तन्बी शर्मा ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गर्ल्स सिंगल्स फाइनल में थाईलैंड की Anyapat Phichitpreechasak से हारकर रजत पदक जीता।

भारतीय शटलर तन्बी शर्मा ने आज जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के गर्ल्स सिंगल्स फाइनल में थाईलैंड की Anyapat Phichitpreechasak से 7-15, 12-15 से हारकर रजत पदक जीता।
तन्बी शर्मा ने सेमीफाइनल में चीन की Liu Si Ya को 15-11, 15-9 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। इस प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाते हुए भारत के लिए रजत पदक सुनिश्चित किया।
इस हार के बावजूद तन्बी शर्मा की यह उपलब्धि भारतीय जूनियर बॅडमिंटन में महत्वपूर्ण रही और भविष्य के लिए उम्मीद जगाती है।