UP News: बरेली में बसेगी नाथधाम इंटीग्रेटेड टाउनशिप, कार्ययोजना तैयार; बीडीए की बजट बैठक में लगेगी मुहर

बीडीए की बजट बैठक में नाथधाम टाउनशिप पर लगेगी मुहर

UP News: बरेली में बसेगी नाथधाम इंटीग्रेटेड टाउनशिप, कार्ययोजना तैयार; बीडीए की बजट बैठक में लगेगी मुहर

बीडीए की बजट बैठक में नाथधाम टाउनशिप पर लगेगी मुहर

बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की बजट बैठक में 20 फरवरी को नाथधाम टाउनशिप पर मुहर लगने के आसार हैं। अभियंताओं ने इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली है। मंडलायुक्त के सामने प्रस्तुतीकरण के बाद अनुमोदन कराने की तैयारी है।

नाथधाम इंटीग्रेटेड टाउनशिप के लिए तीन महीने से कवायद चल रही है। रामगंगा नगर, ग्रेटर बरेली परियोजनाओं की सफलता के बाद बीडीए ने बदायूं रोड पर रामगंगा नदी के पार नाथधाम टाउनशिप विकसित करने का खाका खींचा था। सर्वे शुरू हो चुका है। 

प्लॉट खरीदने के इच्छुक लोगों से आवेदन भी मांगे गए थे ताकि यह पता लग सके कि योजना कितनी सफल होगी। भूखंडों के लिए 650 से अधिक आवेदन ऑनलाइन आ चुके हैं। अधिकारी इससे उत्साहित हैं। नई टाउनशिप में चौड़ी सड़कों के साथ अति आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। 

व्यावसायिक भूखंडों के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मेडिकल हब, स्टेडियम, लाजिस्टिक हब बनेगा। लाजिस्टिक हब में बडे-बड़े वेयर हाउस बनाया जाना प्रस्तावित है। जरी-जरदोजी सेंटर भी बनाया जाएगा। रामगंगा के पार प्रस्तावित इस टाउनशिप का जुड़ाव बिनावर में गंगा एक्सप्रेसवे से होगा। बीडीए की बोर्ड बैठक में इस योजना पर मंथन होगा।

750 एकड़ क्षेत्रफल में प्रस्तावित है टाउनशिप

20 किलोमीटर दूरी होगी गंगा एक्सप्रेसवे से
15 किलोमीटर दूरी होगी स्मार्ट सिटी से

बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार ने बताया कि नाथधाम टाउनशिप को तेजी से विकसित करने की कार्ययोजना बना रहे हैं। जल्द ही शहर के लोगों को नई टाउनशिप की सौगात देने की तैयारी है।