फिल्मी सफर के 50 साल पूरे करने पर पीएम मोदी ने रजनीकांत को दी बधाई, थलाइवर ने जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुपरस्टार रजनीकांत को फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे करने पर शुभकामनाएं दीं। थलाइवर ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए इसे सम्मान की बात बताया।

फिल्मी सफर के 50 साल पूरे करने पर पीएम मोदी ने रजनीकांत को दी बधाई, थलाइवर ने जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सिनेमा के महानायक सुपरस्टार रजनीकांत को फिल्म जगत में 50 साल पूरे करने पर बधाई दी और उनके शानदार सफर को ऐतिहासिक करार दिया। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि रजनीकांत के विविध और यादगार किरदारों ने पीढ़ियों तक गहरी छाप छोड़ी है और भारतीय सिनेमा में उनका योगदान अमूल्य है।

पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा – “रजनीकांत जी को सिनेमा जगत में 50 शानदार साल पूरे करने पर बधाई। उनका सफर आइकॉनिक रहा है और उनके विविध किरदारों ने पीढ़ियों के लोगों के मन पर स्थायी प्रभाव डाला है। आने वाले समय में उन्हें निरंतर सफलता और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं।”

प्रधानमंत्री की शुभकामनाओं के जवाब में रजनीकांत ने भी ‘एक्स’ पर आभार जताते हुए लिखा – “आदरणीय नरेंद्र मोदी जी, आपके स्नेहपूर्ण संदेश के लिए मैं हृदय से आभारी हूं। यह मेरे लिए बड़ा सम्मान है कि मुझे ऐसे नेता से शुभकामनाएं मिलीं, जिनका मैंने हमेशा उच्चतम सम्मान किया है। आपके स्नेहिल शब्दों के लिए धन्यवाद। जय हिंद।”

गौरतलब है कि रजनीकांत ने वर्ष 1975 में फिल्म ‘अपूर्व रागांगल’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। पांच दशकों के सफर में उन्होंने 160 से अधिक फिल्मों में काम किया है और वे तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ सहित कई भाषाओं की फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

अपनी अनोखी शैली, बहुमुखी अभिनय और अपार लोकप्रियता के कारण रजनीकांत ने दर्शकों का दिल जीता है। फैंस उन्हें ‘थलाइवर’ कहकर पुकारते हैं और उनकी फिल्में न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफल रहती हैं बल्कि आलोचकों से भी सराहना पाती हैं।

पचास वर्षों से अधिक के फिल्मी सफर में रजनीकांत ने भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और वे आज भी देश के सबसे प्रभावशाली और प्रिय अभिनेताओं में गिने जाते हैं।