एक्शन का देवता वो स्टार जिसके सामने कभी शाहरुख खान भी हो गए थे ओवरशैडो, लेकिन फिर भी नहीं बन पाया सुपरस्टार

Bollywood में बहुत से ऐसे चेहरे हैं, जो फिल्मों में बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. इसके बावजूद उनकी अपनी एक पहचान है. आज कहानी ऐसे ही एक स्टार की, जिसकी अलग फैन फॉलोविंग थी. फिल्मों में उनकी एंट्री एक एक्शन हीरो की तरह हुई थी. वो भी 90 के दशक में उस दौरान जब बॉलीवुड में कई बड़े एक्शन हीरो थे, जैसे अक्षय कुमार, सनी देओल और संजय दत्त. ऐसे में इन सबके बीच खुद की जगह बनाना किसी बड़े मुकाम को हासिल करने जैसा था. इनकी पुरानी एक्शन फिल्में आज भी आप देखेंगे तो आप महसूस कर पाएंगे कि ये किस कदर एक माहिर योद्धा की तरह पर्दे पर फाइट करते दिखते थे. हम बात कर रहे हैं 'बलवान' और 'मोहरा' जैसी फिल्म देने वाले सुनील शेट्टी की.            View this post on Instagram                       A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty) बॉलीवुड में एंट्री के बाद कैसे छाए सुनील शेट्टीसुनील की पहली फिल्म 'बलवान' 1992 में आई. रिपोर्ट्स हैं कि इस फिल्म से पहले उनको लोग नहीं जानते थे और यही वजह रही होगी कि उनके साथ कोई एक्ट्रेस काम नहीं करना चाहती थी. लेकिन फिल्म में उनके साथ दिव्या भारती काम करने के लिए तैयार हो गईं. फिल्म आई और उस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन गई. वो अपने आप में पहले ऐसे एक्टर थे, जो उस दौरान पहली ही फिल्म से इतना बेहतरीन एक्शन कर रहे थे. इसके बाद उनके पास एक से बढ़कर एक बढ़िया एक्शन फिल्में आईं. साल 1994 में आई फिल्म 'मोहरा' में उनके साथ अक्षय कुमार भी थे. फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट थी. साथ में एक और बड़े एक्शन स्टार के होने के बावजूद उनके एक्शन को भी अक्षय कुमार जितनी ही तारीफ मिली. बॉडी बिल्डर सुनील शेट्टी की 'बैक किक' के दीवाने थे लोगसुनील शेट्टी बॉलीवुड के उन गिने-चुने स्टार्स में थे जिन्हें बॉडी बिल्डर एक्टर के तौर पर पहचान मिली थी. इसके बावजूद वो फिल्मों में बाकी एक्टर्स की तरह कभी भी अपनी बॉडी को बिना जरूरत के फ्लॉन्ट नहीं करते थे. सुनील शेट्टी के बेस्ट मूव्स में से एक था उनका 'बैक किक', जिसमें वो घूमके पीछे की तरफ अपने दुश्मन को किक मारकर धूल चटा देते थे. और अगर आप गौर से देखें तो आपको भी उनकी बैक किक देखकर यही लगेगा कि उनका बैक किक किसी भी दूसरे एक्शन स्टार से ज्यादा खूबसूरत लगता है. बड़ी फिल्में आने के बावजूद सेकेंड लीड में आने लगे सुनीलहालांकि, कई बड़ी सोलो फिल्में देने के बावजूद सुनील शेट्टी मल्टीस्टारर फिल्मों में सेकेंड लीड के तौर पर आने लगे. हालांकि, कॉमेडी और एक्शन के अलावा,फिल्म धड़कन में रोमांटिक रोल करके उन्होंने दर्शकों को ये दिखा दिया कि वो हर तरह का रोल कर सकते हैं, लेकिन उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगीं. ये वही दौर था जब आमिर, शाहरुख और सलमान जैसे एक्टर्स का राज चल रहा था. हालांकि, इसके बाद सुनील शेट्टी ने ऐसा फैसला लिया कि लोग भौंचक्के रह गए. एक्शन हीरो से वो अचानक एक दिन एक्शन विलेन की तरह पर्दे पर आए और बस छा ही गए. जब विलेन के तौर पर दिखे सुनीलसाल 2004 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मैं हूं ना' आने वाली थी. सब जगह फिल्म की चर्चा हो रही थी. फिल्म के गाने लोगों की जुबान पर थे. लेकिन लोगों को एक चीज के बारे में नहीं पता था कि इस फिल्म में शाहरुख, अमृता राव और सुष्मिता सेन के अलावा एक और सरप्राइज पैकेज दिखने वाला है. वो सरप्राइज पैकेज सुनील थे. ये सरप्राइज नहीं था कि फिल्म में सुनील शेट्टी थे, बल्कि फिल्म में वो जो कर गए वो सरप्राइज था. फिल्म में वो राघवन के किरदार में थे. जो पूरी तरह से नेगेटिव था. ऐसा नेगेटिव की जान से मारना भी उसके लिए बाएं हाथ का खेल था. शाहरुख खान जैसे एक्टर के सामने वो जितनी बार आए कहीं पर भी ओवरशैडो नहीं हुए. यहां तक कई एक्शन सीन्स में वो उल्टा शाहरुख को ओवरशैडो करते नजर आए. उनका किरदार इतना पसंद किया गया कि उन्हें फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल के लिए फिल्मफेयर में नॉमिनेट किया गया. हालांकि, ये अवॉर्ड धूम के लिए जॉन अब्राहम को मिला. फिर से दिखने वाले हैं सुनील पर्दे परसुनील शेट्टी बहुत जल्द 'हेरा फेरी 3' में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म मल्टीस्टारर है. इसके अलावा वो 'वेलकम टू द जंगल' में भी है. साथ ही, वो सनी देओल, मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ के साथ एक एक्शन फिल्म बाप में भी दिखने वाले हैं. और पढ़ें: कभी रेस्टोरेंट में गाया गाना..फिर वीडियोज बनाकर हासिल किया फेम, अब मुंबई और दिल्ली में है करोड़ों का घर, जानें भुवन बाम की नेटवर्थ

एक्शन का देवता वो स्टार जिसके सामने कभी शाहरुख खान भी हो गए थे ओवरशैडो, लेकिन फिर भी नहीं बन पाया सुपरस्टार

Bollywood में बहुत से ऐसे चेहरे हैं, जो फिल्मों में बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. इसके बावजूद उनकी अपनी एक पहचान है. आज कहानी ऐसे ही एक स्टार की, जिसकी अलग फैन फॉलोविंग थी. फिल्मों में उनकी एंट्री एक एक्शन हीरो की तरह हुई थी. वो भी 90 के दशक में उस दौरान जब बॉलीवुड में कई बड़े एक्शन हीरो थे, जैसे अक्षय कुमार, सनी देओल और संजय दत्त. ऐसे में इन सबके बीच खुद की जगह बनाना किसी बड़े मुकाम को हासिल करने जैसा था.

इनकी पुरानी एक्शन फिल्में आज भी आप देखेंगे तो आप महसूस कर पाएंगे कि ये किस कदर एक माहिर योद्धा की तरह पर्दे पर फाइट करते दिखते थे. हम बात कर रहे हैं 'बलवान' और 'मोहरा' जैसी फिल्म देने वाले सुनील शेट्टी की. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty)

बॉलीवुड में एंट्री के बाद कैसे छाए सुनील शेट्टी
सुनील की पहली फिल्म 'बलवान' 1992 में आई. रिपोर्ट्स हैं कि इस फिल्म से पहले उनको लोग नहीं जानते थे और यही वजह रही होगी कि उनके साथ कोई एक्ट्रेस काम नहीं करना चाहती थी. लेकिन फिल्म में उनके साथ दिव्या भारती काम करने के लिए तैयार हो गईं. फिल्म आई और उस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन गई. वो अपने आप में पहले ऐसे एक्टर थे, जो उस दौरान पहली ही फिल्म से इतना बेहतरीन एक्शन कर रहे थे. इसके बाद उनके पास एक से बढ़कर एक बढ़िया एक्शन फिल्में आईं. साल 1994 में आई फिल्म 'मोहरा' में उनके साथ अक्षय कुमार भी थे. फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट थी. साथ में एक और बड़े एक्शन स्टार के होने के बावजूद उनके एक्शन को भी अक्षय कुमार जितनी ही तारीफ मिली.

बॉडी बिल्डर सुनील शेट्टी की 'बैक किक' के दीवाने थे लोग
सुनील शेट्टी बॉलीवुड के उन गिने-चुने स्टार्स में थे जिन्हें बॉडी बिल्डर एक्टर के तौर पर पहचान मिली थी. इसके बावजूद वो फिल्मों में बाकी एक्टर्स की तरह कभी भी अपनी बॉडी को बिना जरूरत के फ्लॉन्ट नहीं करते थे. सुनील शेट्टी के बेस्ट मूव्स में से एक था उनका 'बैक किक', जिसमें वो घूमके पीछे की तरफ अपने दुश्मन को किक मारकर धूल चटा देते थे. और अगर आप गौर से देखें तो आपको भी उनकी बैक किक देखकर यही लगेगा कि उनका बैक किक किसी भी दूसरे एक्शन स्टार से ज्यादा खूबसूरत लगता है.

बड़ी फिल्में आने के बावजूद सेकेंड लीड में आने लगे सुनील
हालांकि, कई बड़ी सोलो फिल्में देने के बावजूद सुनील शेट्टी मल्टीस्टारर फिल्मों में सेकेंड लीड के तौर पर आने लगे. हालांकि, कॉमेडी और एक्शन के अलावा,फिल्म धड़कन में रोमांटिक रोल करके उन्होंने दर्शकों को ये दिखा दिया कि वो हर तरह का रोल कर सकते हैं, लेकिन उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगीं. ये वही दौर था जब आमिर, शाहरुख और सलमान जैसे एक्टर्स का राज चल रहा था. हालांकि, इसके बाद सुनील शेट्टी ने ऐसा फैसला लिया कि लोग भौंचक्के रह गए. एक्शन हीरो से वो अचानक एक दिन एक्शन विलेन की तरह पर्दे पर आए और बस छा ही गए.

जब विलेन के तौर पर दिखे सुनील
साल 2004 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मैं हूं ना' आने वाली थी. सब जगह फिल्म की चर्चा हो रही थी. फिल्म के गाने लोगों की जुबान पर थे. लेकिन लोगों को एक चीज के बारे में नहीं पता था कि इस फिल्म में शाहरुख, अमृता राव और सुष्मिता सेन के अलावा एक और सरप्राइज पैकेज दिखने वाला है. वो सरप्राइज पैकेज सुनील थे. ये सरप्राइज नहीं था कि फिल्म में सुनील शेट्टी थे, बल्कि फिल्म में वो जो कर गए वो सरप्राइज था. फिल्म में वो राघवन के किरदार में थे. जो पूरी तरह से नेगेटिव था. ऐसा नेगेटिव की जान से मारना भी उसके लिए बाएं हाथ का खेल था.

शाहरुख खान जैसे एक्टर के सामने वो जितनी बार आए कहीं पर भी ओवरशैडो नहीं हुए. यहां तक कई एक्शन सीन्स में वो उल्टा शाहरुख को ओवरशैडो करते नजर आए. उनका किरदार इतना पसंद किया गया कि उन्हें फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल के लिए फिल्मफेयर में नॉमिनेट किया गया. हालांकि, ये अवॉर्ड धूम के लिए जॉन अब्राहम को मिला.

फिर से दिखने वाले हैं सुनील पर्दे पर
सुनील शेट्टी बहुत जल्द 'हेरा फेरी 3' में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म मल्टीस्टारर है. इसके अलावा वो 'वेलकम टू द जंगल' में भी है. साथ ही, वो सनी देओल, मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ के साथ एक एक्शन फिल्म बाप में भी दिखने वाले हैं.