पत्नी को जिंदा जलाया: साहब... जा शराब ने मेरो घर बर्बाद कर दओ, सास बोली- रोज अपनी बहू के संग मारपीट करत हो

साहब जा शराब ने तौ मेरो घर बर्बाद कर दओ। रोजाना आदमिन के साथ संग शराब पियत हो। रोज अपनी बहू के संग मारपीट करत हो। बाकी मारपीट और गालीगलौज तौ कऊ बंद नाय भई। जब नाय मानौ तो पुलिस से पकड़वाए दौ।

पत्नी को जिंदा जलाया: साहब... जा शराब ने मेरो घर बर्बाद कर दओ, सास बोली- रोज अपनी बहू के संग मारपीट करत हो

साहब जा शराब ने तौ मेरो घर बर्बाद कर दओ। रोजाना आदमिन के साथ संग शराब पियत हो। रोज अपनी बहू के संग मारपीट करत हो। बाकी मारपीट और गालीगलौज तौ कऊ बंद नाय भई। जब नाय मानौ तो पुलिस से पकड़वाए दौ।

साहब जा शराब ने तौ मेरो घर बर्बाद कर दओ। रोजाना आदमिन के साथ संग शराब पियत हो। रोज अपनी बहू के संग मारपीट करत हो। बाकी मारपीट और गालीगलौज तौ कऊ बंद नाय भई। जब नाय मानौ तो पुलिस से पकड़वाए दौ। फिर जाकी बहू और लड़का ही छुड़ाए के लाओ। फिरऊ मारपीट करनो बंद नाय करो। 

आज वाने बाकी जान है लै ली। पुलिस के दारोगा के सामने साहब के संबोधन के साथ यह शब्द उन बूढ़ी सास हैं, जिन्होंने अपनी आंखों के सामने पूरा घटनाक्रम देखा और शन्नो को बचाने की कोशिश की। मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव नैथुआ निवासी मुनीश तीन भाइयों में सबसे छोटा है। 

वह अपने परिवार के साथ अलग रहता है। उसके एक बेटी और चार बेटे हैं। उसने 13 फरवरी को ही अपनी बेटी क्रांति की शादी की थी। वह जिस मकान में रहता है। उसी मकान के एक कमरे में बुजुर्ग मुन्नी देवी रहती हैं। वह अपना खाना अलग बनाती हैं। जब भी मुनीश शन्नों के साथ मारपीट करता था। तब शन्नो भागकर अपनी सास के पास पहुंच जाती थी। 

बृहस्पतिवार शाम जब मुन्नी देवी अपना खाना बना रहीं थीं। तभी मुनीश ने शन्नो के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। वह खुद को बचाने के लिए सास के पास ही भागी लेकिन बूढ़ी सास क्या करती। वह खुद को बचाती या अपनी बहू को बचाती। 

इस दौरान आरोपी मुनीश ने शन्नो और अपनी सास के ऊपर पानी भी भरकर डाला था लेकिन जैसे ही वह पानी डालता कि आग और भड़क जाती। जब शन्नो कमरे में जलकर गिर गई तो आरोपी वहां से निकलकर भाग गया। तब तक मोहल्ले और परिवार के तमाम लोग आ गए। उन्होंने मुन्नी देवी को खींचकर कमरे से बाहर निकाला। तब कहीं उन्हें बचाया जा सका लेकिन शन्नो की जान नहीं बच पाई।
बड़े बेटे से करवाता था मजदूरी
आरोपी मुनीश के चार बेटे हैं। उनमें शिवम 18 साल का है और उससे छोटा निशांत 12 साल का है। घटना के दौरान शिवम घर पर नहीं था। वह मजदूरी करने गया था। जब उसने इस घटना के बारे में सुना तो वह दौड़कर घर आया। परिवार वालों का कहना है कि उससे छोटा निशांत अपनी बहन की ससुराल नेकपुर में था। आरोपी मुनीश अपने बड़े बेटे से मजदूरी करवाता था।
कमरे में रखी पेट्रोल से और भड़की आग
आरोपी के छोटे भाई अनुज सक्सेना ने बताया कि अक्सर मुनीश अपने घर में पेट्रोल अलग रखता है। जब भी उसे कहीं जाने की जरूरत पड़ती थी। तो वह अपनी बाइक में पेट्रोल डाल लेता था और चला जाता था। घटना के दौरान उसके कमरे में पेट्रोल से भरी एक बोतल भी रखी थी। बताते हैं कि जैसे ही शन्नो कमरे में पहुंची कि वह बोतल गर्मी से पिघल गई और उसकी पेट्रोल पूरे कमरे में फैल गई, जिससे आग और भड़क गई।
भाई बोला- दोस्तों के साथ उड़ाता था शराब, देता था धमकी
भाई अनुज सक्सेना के मुताबिक मुनीश ने करीब दो माह पहले अपनी दो बीघा जमीन करीब आठ लाख रुपये में बेची थी। उसने अपनी बेटी की शादी में कुल चार लाख रुपये खर्च किए थे। बाकी रुपये उसने रोजाना शराब पीकर उड़ा दिए। उसकी संगत ठीक नहीं थी।
वह गांव के तीन-चार लोगों के साथ रोजाना शराब पीता था। उनके ही ट्यूबवेल पर रोजाना मटन और चिकन बनता था। वहीं शराब पी जाती और मांस खाया जाता था। जब भी उससे मना करते थे। तो वह उनके साथ गालीगलौज करता था और उन्हें धमकी देता था।