बालाघाट को मिला स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट पुरस्कार

महिला-बाल विकास विभाग के बालाघाट के वन स्टॉप सेंटर को अपने बेहतर प्रदर्शन के लिये स्कॉच अवार्ड के ऑर्डर ऑफ मेरिट-2023 से सम्मानित किया गया है।

बालाघाट को मिला स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट पुरस्कार

महिला-बाल विकास विभाग के बालाघाट के वन स्टॉप सेंटर को अपने बेहतर प्रदर्शन के लिये स्कॉच अवार्ड के ऑर्डर ऑफ मेरिट-2023 से सम्मानित किया गया है।

बालाघाट वन स्टॉप सेंटर वर्ष 2018 से जिले में सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं और बालिकाओं को एकीकृत रूप से सहायता एवं सहयोग प्रदान कर रहा है। इसके साथ ही पीड़ित महिला एवं बालिका को तत्काल आपातकालीन और गैर-आपातकालीन सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। इनमें मनोवैज्ञानिक परामर्श, एफआईआर, पुलिस चिकित्सा, विधिक और न्यायालयीन आदि सहायता प्रमुख हैं। बालाघाट जिले में दूरस्थ क्षेत्र की महिलाओं को भी सखी सेंटर का लाभ मिले, इसके लिये जिला प्रशासन के प्रयासों से दूसरा वन स्टॉप सेंटर जिले की बैहर तहसील में संचालित किया जा रहा है।

वर्ष 2003 से स्थापित स्कॉच पुरस्कार एक स्वतंत्र संगठन द्वारा प्रदान किया जाने वाला देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। यह उन लोगों, परियोजना और संस्थानों को मान्यता देता है, जो देश को बेहतर बनाने के लिये अतिरिक्त प्रयास करते हैं। इस पुरस्कार के लिये देशभर से नॉमिनेशन प्राप्त हुए थे। इसमें से 3 चरणों में प्रस्तुतिकरण और मूल्यांकन के बाद यह चयन हुआ है। यह वन स्टॉप सेंटर कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री वंदना धूमकेती के मार्गदर्शन में संचालित हुआ है।