मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 146 जोड़ों परिणय सूत्र में बंधे
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 146 जोड़ों परिणय सूत्र में बंधे। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत कोरबा जिला के कटघोरा विकासखण्ड में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 146 जोड़ों परिणय सूत्र में बंधे। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत कोरबा जिला के कटघोरा विकासखण्ड में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत जिले के 146 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे और सुखमय जीवन का संकल्प लेकर एक नई जिंदगी की शुरूआत की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वाणिज्य उद्योग व श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन लखन लाल देवांगन शामिल हुए। उन्होने नव दांपत्य जीवन में प्रवेश करने वाले नव विवाहित जोड़ों को आर्शीवाद देकर प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश ने बताया कि जिले में 260 जोड़ो के विवाह का लक्ष्य दिया गया था। जिसमें दूसरे चरण में कटघोरा में 146 जोड़ो का विवाह संपन्न कर परिणय सूत्र में बांधा गया। उन्होने बताया कि वर-वधु को शासन की योजना के तहत सारे सामानों के साथ ही 35 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया है।
कटघोरा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विवाह कार्यक्रम में मंत्री लखनलाल देवांगन के साथ ही स्थानीय विधायक प्रेमचंद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे जिन्होने नव दांपत्य जीवन में प्रवेश कर रहे वर-वधु को आशीर्वाद दिया।