सीएम योगी ने किया युवा कॉन्क्लेव का शुभारंभ, लॉन्च किया ´यूपी मार्ट पोर्टल´
सीएम योगी ने लखनऊ में युवा कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया और यूपी मार्ट पोर्टल लॉन्च कर युवाओं को उद्यमिता के लिए तकनीकी और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दो दिवसीय युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो का भव्य उद्घाटन किया। यह आयोजन युवाओं को उद्यमिता की दिशा में एक ही मंच से संपूर्ण मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। सरकार ने इसे "वन स्टॉप बिजनेस प्लेटफॉर्म" के रूप में विकसित किया है, जिसमें विचार से लेकर व्यवसाय शुरू करने तक की सभी प्रक्रियाएं सुगम की गई हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 'यूपी मार्ट पोर्टल' का शुभारंभ भी किया, जो युवाओं को मशीनरी और अन्य संसाधनों के ऑनलाइन सप्लायर्स से जोड़ने वाला एक व्यापक डिजिटल मंच है। इस पोर्टल के माध्यम से नवोदित उद्यमी न केवल अपने लिए आवश्यक मशीनरी की खरीद कर सकेंगे, बल्कि प्रतिष्ठित ब्रांड्स से भी संपर्क स्थापित कर सकेंगे और नेटवर्किंग के माध्यम से अपने व्यवसाय की शुरुआत को सशक्त बना सकेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल पर फ्रेंचाइजी, बिजनेस ऑन व्हील्स और आधुनिक मशीनरी से जुड़ी प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। उन्होंने यह जानकारी दी कि राज्य सरकार ने उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अब तक 2,751 करोड़ रुपये की धनराशि मार्जिन मनी के रूप में युवाओं को उपलब्ध कराई है। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नए स्टार्टअप्स और उद्यमों के माध्यम से प्रदेश की दिशा और दशा दोनों बदली जा सकती है। उनका आह्वान था कि युवा आगे आएं और उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर और औद्योगिक रूप से समृद्ध बनाने में योगदान दें।