कटहरा मध्य विद्यालय में मिड-डे मील के बाद 24 बच्चों की तबीयत बिगड़ी
सुपौल के कटहरा मध्य विद्यालय में मिड-डे मील के बाद 24 बच्चों की तबीयत बिगड़ी। पांच बच्चों को गंभीर स्थिति में रेफर किया गया। प्रशासन ने घटना की गहन जांच का आदेश दिया।

सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड के कटहरा पंचायत में स्थित मध्य विद्यालय कटहरा खतबे टोला में मिड-डे मील खाने के बाद लगभग दो दर्जन बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई।
बताया गया कि भोजन के दौरान एक छात्र की थाली में छिपकली दिखाई दी। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार रमण ने तुरंत मिड-डे मील फेंकवा दिया।
कुछ ही देर बाद कई बच्चों को उल्टी, चक्कर और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। तुरंत सभी बच्चों को छातापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ चिकित्सकों की टीम ने तत्काल इलाज शुरू किया।
डॉक्टरों के अनुसार, सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं। फिलहाल उन्हें निगरानी में रखा गया है और स्थिति सामान्य होने पर उन्हें घर भेज दिया जाएगा।
हालांकि, पाँच बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उच्च उपचार के लिए अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही छातापुर के बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता और प्रभारी बीईओ देश कुमार अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बीमार बच्चों से मुलाकात कर आवश्यक जानकारी ली।
बीडीओ डॉ. गुप्ता ने मीडिया से कहा, “पूरे घटनाक्रम की गहराई से जांच की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।”