CM योगी की उच्चस्तरीय बैठक: Vision Document-2047 पर होगा 24 घंटे का मंथन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश-2047’ Vision Document, बाढ़ राहत, रक्षाबंधन पर निःशुल्क बस यात्रा और विधान मण्डल सत्र की तैयारियों पर उच्चस्तरीय बैठक की।

CM योगी की उच्चस्तरीय बैठक: Vision Document-2047 पर होगा 24 घंटे का मंथन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल लोक भवन में उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास और जनहित से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश-2047’ Vision Document की तैयारी, बाढ़ की स्थिति और प्रभावितों को राहत सामग्री वितरण, रक्षाबंधन पर माताओं-बहनों के लिए निःशुल्क बस यात्रा, तथा आगामी विधान मण्डल सत्र के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि Vision Document-2047 उत्तर प्रदेश के भविष्य की दिशा तय करेगा और विकास लक्ष्यों व रणनीति का खाका प्रस्तुत करेगा। विधान मण्डल सत्र में इसके लिए 24 घंटे की विशेष चर्चा प्रस्तावित है। इस संदर्भ में सभी विभागों को पिछले 8 वर्षों के कार्यों का सारगर्भित व संक्षिप्त नोट तैयार करने के निर्देश दिए गए, ताकि विभागीय मंत्री विधायिका के माध्यम से जनता को अपना कार्य-लेखा प्रस्तुत कर सकें।