मोदी ने की संभल दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मेरठ-बदायूं हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। ये हादसा तब हुआ जब दूल्हा समेत बारात को ले जा रही एक कार अनियंत्रित होकर कॉलेज की दीवार से टकरा गई।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के संभल में हुई दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।
मीडिया की खबरों के अनुसार, संभल जिले में मेरठ-बदायूं हाईवे पर कल एक सड़क हादसे में दूल्हे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। 10 बारातियों को लेकर जा रही यह कार कॉलेज की दीवार से टकरा गई थी।