यू.एस. ओपन बैडमिंटन: आयुष शेट्टी और तनवी शर्मा सेमीफाइनल में पहुंचे
यू.एस. ओपन बैडमिंटन में भारत के आयुष शेट्टी और तनवी शर्मा सेमीफाइनल में पहुंचे, पुरुष डबल्स की भारतीय जोड़ी बाहर हुई।

अमेरिका के आयोवा में चल रहे यू.एस. ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के युवा खिलाड़ी आयुष शेट्टी और तनवी शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में तनवी शर्मा ने मलेशिया की लेतशना करूपथेवन को सीधे सेटों में 21-13, 21-16 से हराया। अब उनका सामना सेमीफाइनल में यूक्रेन की पोलिना बुहरोवा से होगा।
वहीं पुरुष सिंगल्स में आयुष शेट्टी ने चीनी ताइपे के कुओ क्वान लिन को 22-20, 21-9 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में वह चीनी ताइपे के ही चोऊ तिऐन-चेन से भिड़ेंगे।
पुरुष डबल्स में भारतीय जोड़ी हरिहरन अमसाकरूनन और रूबेन कुमार रेथिनासभीपति को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें चीनी ताइपे की चियांग चिन वेई और वु सुआन-यी की जोड़ी ने 21-9, 21-19 से मात दी।