Backward Running Benefits: उल्टा क्यों दौड़ते हैं लोग? जानें इसके क्या हैं फायदे

आजकल अपनी बिजी लाइफस्टाइल से थोड़ा वक्त निकालकर लोग अपने वजन को कंट्रोल में करने की कोशिश में लगे रहते हैं. कई योगा, एक्सरसाइज काफी कुछ ट्राई करते हैं.

Backward Running Benefits: उल्टा क्यों दौड़ते हैं लोग? जानें इसके क्या हैं फायदे

आजकल अपनी बिजी लाइफस्टाइल से थोड़ा वक्त निकालकर लोग अपने वजन को कंट्रोल में करने की कोशिश में लगे रहते हैं. कई योगा, एक्सरसाइज काफी कुछ ट्राई करते हैं.

लोग आज भी खुद को फिट रखने के लिए रनिंग पर भरोसा करते हैं. लेकिन अगर आपसे कोई कहे कि उल्टा दौड़कर दिखाओ तो एक पल के लिए कहेंगे क्या बकवास है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैकवर्ड रनिंग ज्यादा हेल्दी है. बैकवर्ड रनिंग एक खास तरह का मसल्स मूवमेंट है. जिसका असर दिमाग पर बहुत अच्छा होता है.
जो लोग खुद को फिट रखना चाहते हैं उनका पसंदीदा रनिंग स्टाइल है बैकवर्ड रनिंग. इससे काफी तेजी में वडन कम होता है. बैकवर्ड रनिंग से एथलीट्स में काफी ज्यादा चेंजेज देखने को मिलते हैं. जब आप लंबे समय से फॉरवर्ड रनिंग कर रहे हैं तो एथलीट्स को बैकवर्ट रनिंग कराई जाती है. इसके रनिंग पैटर्न थोड़े अलग होते हैं. रिसर्च के मुताबिक फॉरवर्ड रनिंग की तुलना में बैकवर्ड रनिंग ज्यादा अच्छी है जल्दी में वेट लॉस करती है.