सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सरस्वती शिशु मंदिर का भूमि पूजन, शिक्षा को बताया समाज की आधारशिला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरस्वती शिशु मंदिर का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि मूल्य आधारित शिक्षा ही नए भारत के निर्माण की नींव है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर का भूमि पूजन और उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज के सर्वांगीण विकास की आधारशिला है और संस्कार तथा मूल्य आधारित शिक्षा से ही नए भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।
मुख्यमंत्री योगी ने विद्यालय की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे संस्थान बच्चों में न केवल ज्ञान का प्रसार करते हैं, बल्कि उनमें चरित्र निर्माण और सांस्कृतिक मूल्यों की भी नींव रखते हैं।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, शिक्षक, छात्र और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे शिक्षा को प्राथमिकता दें और बच्चों को ऐसी शिक्षा दिलाएं जो उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाए।