कांग्रेस-सपा पर सीएम योगी का हमला: यूपी अब अपराध का गढ़ नहीं, निवेश और रोजगार का केंद्र

एटा में श्री सीमेंट प्लांट के उद्घाटन पर सीएम योगी ने कांग्रेस-सपा पर हमला बोला। कहा कि यूपी अब अपराध का गढ़ नहीं, बल्कि निवेश और रोजगार का केंद्र है। 750 करोड़ के निवेश से हजारों को मिला रोजगार।

कांग्रेस-सपा पर सीएम योगी का हमला: यूपी अब अपराध का गढ़ नहीं, निवेश और रोजगार का केंद्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एटा में आयोजित श्री सीमेंट प्लांट के उद्घाटन समारोह में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पहले भारत को मुगलों ने लूटा, फिर अंग्रेजों ने बर्बाद किया और आज़ादी के बाद कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने देश को पहचान के संकट में डाल दिया। लेकिन अब डबल इंजन सरकार की स्पष्ट नीति, साफ नीयत और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की वजह से उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊँचाइयों पर पहुँच रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने “साथ सबका” लिया, लेकिन विकास केवल अपने परिवार का किया। उनके कार्यकाल में न व्यापारी सुरक्षित था, न बेटियाँ सुरक्षित थीं। यही वजह थी कि प्रदेश पिछड़ता गया। आज मोदी सरकार और यूपी की डबल इंजन सरकार ने सबका साथ, सबका विकास के मंत्र से देश और प्रदेश को नई पहचान दी है।

एटा की नई पहचान – अपराध से निवेश तक
योगी ने कहा कि 8-9 साल पहले एटा की पहचान अपराध और माफिया के गढ़ के रूप में थी। गरीबों की ज़मीन पर कब्ज़ा होता था और उनकी कोई सुनवाई नहीं होती थी। लेकिन अब एटा निवेश और कानून-व्यवस्था का प्रतीक बन चुका है। जवाहरपुर थर्मल पावर प्लांट से 1500 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है और उसके पास ही श्री सीमेंट का 750 करोड़ रुपये का प्लांट स्थापित हुआ है, जिससे 500 प्रत्यक्ष और 3000 से अधिक अप्रत्यक्ष रोजगार मिले हैं।

रोजगार और आत्मनिर्भर भारत की नींव
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निवेश से ट्रांसपोर्ट, व्यापार और डिस्ट्रीब्यूशन चैनल से जुड़े हजारों लोगों को भी रोजगार मिला है। यही आत्मनिर्भर और विकसित भारत की सच्ची नींव है। उन्होंने कांग्रेस काल को याद करते हुए कहा कि पहले सीमेंट कंट्रोल से मिलता था। बिना पहुँच के घर बनाना कठिन था, यह कांग्रेस की नीयत और नीति को दर्शाता है।

भारत और यूपी की अर्थव्यवस्था की स्थिति
सीएम योगी ने कहा कि भारत 17वीं–18वीं सदी में विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, लेकिन कांग्रेस और सपा की नीतियों ने इसे 2014 तक 11वें स्थान पर पहुँचा दिया। मोदी सरकार के प्रयासों से आज भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुँचेगा। यूपी भी 2017 में सातवें स्थान पर था और आज दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।

45 लाख करोड़ का निवेश और 60 लाख युवाओं को रोजगार
योगी ने बताया कि अब तक यूपी ने 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आकर्षित किए हैं, जिनमें से 15 लाख करोड़ ज़मीन पर उतर चुके हैं। इससे 60 लाख युवाओं को रोजगार मिला है। हाल ही में 60,244 युवाओं की पुलिस भर्ती हुई है और मुख्यमंत्री युवा योजना के तहत 70,000 युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण दिया गया है।

ओडीओपी और एटा की परंपरा
उन्होंने कहा कि एटा की पहचान केवल सीमेंट और पावर प्लांट से ही नहीं, बल्कि जलेसर के पारंपरिक घंटा और घुंघरू से भी है। पूजा-पाठ और संगीत की महफिल जलेसर के बिना अधूरी हैं।

राष्ट्रीय उत्तरदायित्व और श्री सीमेंट का योगदान
योगी ने कहा कि श्री सीमेंट केवल उद्योग ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय जिम्मेदारी भी निभा रहा है। अकेले एटा यूनिट ने अब तक 183 शहीद परिवारों को नि:शुल्क सीमेंट उपलब्ध कराया है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि जब भारतीय जवानों ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया, तब पूरा देश एकजुट खड़ा था। श्री सीमेंट का योगदान इसी भावना को मजबूत करता है।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार अपनी औद्योगिक नीति के तहत श्री सीमेंट से किए गए सभी वादों को समय पर पूरा करेगी। एटा अब आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, चार-लेन कनेक्टिविटी और लोककल्याणकारी योजनाओं के साथ विकास की नई बुलंदियों पर पहुँचेगा।

इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पूर्व मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, विधायक सत्यपाल सिंह राठौर समेत कई जनप्रतिनिधि और श्री सीमेंट परिवार के चेयरमैन हरि मोहन बांगड़ व एमडी नीरज अखौरी उपस्थित रहे।