दीपावली पर 1.86 करोड़ परिवारों को मिली उज्ज्वला योजना सब्सिडी, मुख्यमंत्री योगी ने कहा – सरकार दंगाइयों के सामने नहीं झुकेगी
दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ₹1,500 करोड़ की सब्सिडी 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार हर साल दो मुफ्त गैस सिलेंडर दे रही है और त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाएं।

दीपावली के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के करोड़ों परिवारों को बड़ी सौगात दी। ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के अंतर्गत ₹1,500 करोड़ की धनराशि राज्य के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी के रूप में वितरित की गई।
लखनऊ में आयोजित गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2021 में यह तय किया था कि प्रत्येक लाभार्थी परिवार को साल भर में दो मुफ्त सिलेंडर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों को रसोई गैस की सुविधा सुलभ कराना है, ताकि वे त्योहारों को बिना किसी चिंता के खुशी से मना सकें।
मुख्यमंत्री योगी ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में त्योहार और पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाने चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि जो कोई भी त्योहारों के उल्लास को बिगाड़ने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यह वह सरकार नहीं है जो दंगाइयों के सामने आत्मसमर्पण कर दे। यह सरकार शांति, सुरक्षा और विकास के मार्ग पर अडिग है।”
सरकार की इस पहल से दीपावली पर लाखों परिवारों के घरों में खुशियों का उजाला फैल गया है।