Eid Ul Fitr: शिया समुदाय के कुछ लोग आज ही मना रहे ईद, कल भी अदा की जाएगी ईद की नमाज

शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी के देर रात चांद के तस्दीक होने के ऐलान के बाद बुधवार को शहर की कई मस्जिदों में ईद की नमाज हुई।

Eid Ul Fitr: शिया समुदाय के कुछ लोग आज ही मना रहे ईद, कल भी अदा की जाएगी ईद की नमाज

शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी के देर रात चांद के तस्दीक होने के ऐलान के बाद बुधवार को शहर की कई मस्जिदों में ईद की नमाज हुई।

शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी के देर रात चांद के तस्दीक होने के ऐलान के बाद बुधवार को शहर की कई मस्जिदों में ईद की नमाज हुई। शिया समुदाय के एक वर्ग ने यहां पर अकीदत से नमाज अदा की और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं, शिया समुदाय का बड़ा वर्ग बृहस्पतिवार को ईद मनाएगा।

दरअसल, मौलाना सैफ अब्बास ने अपने एलान पलटते हुए देर रात कारगिल में चांद दिखने का हवाला देकर बुधवार को ईद उल फितर मनाने का एलान किया था। मौलाना ने इसके लिए शिया समुदाय के सबसे बड़े धर्मगुरु अयातुल्लाह आगा सिस्तानी के निर्देश का हवाला दिया।