Fatehabad: फायरिंग मामले में घायल बलराज ने हिसार में उपचार के दौरान तोड़ा दम, बाइक सवार युवकों ने किया था हमला
फतेहाबाद के मातूराम कॉलोनी में शनिवार शाम को एक बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने क्रेटा गाड़ी को रूकवाकर बलराज उर्फ गोली पर फायरिंग कर दी थी।

फतेहाबाद के मातूराम कॉलोनी में शनिवार शाम को एक बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने क्रेटा गाड़ी को रूकवाकर बलराज उर्फ गोली पर फायरिंग कर दी थी। जिसमें काठमंडी निवासी बलराज उर्फ गोली को छाती गोली लग गई थी जबकि उसकी पत्नी बाल-बाल बच गई थी। घायल को उपचार के लिए हिसार में भर्ती करवाया था। लेकिन रविवार सुबह दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर शहर पुलिस टीम हिसार रवाना हुई है।
मामले के मुताबिक काठमंडी निवासी बलराज उर्फ गोली अपने परिवार के साथ रहता है। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को अपनी क्रेटा गाड़ी में सवार होकर बीघड़ रोड की तरफ आ रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी भी इसमें सवार थी। गाड़ी जैसे ही अपैक्स स्कूल से कुछ आगे ही निकली थी कि बाइक पर तीन युवक सवार होकर आए। उन्होंने गाड़ी को रूकवाकर बलराज पर फायरिंग कर दी। जिससे उसे गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। वहीं उसकी पत्नी भी साथ बैठी थी, लेकिन उसे गोली नहीं लगी। घटना के दौरान ही युवक ने गाड़ी से निकलकर दुकान में छिपकर जान बचाई थी । उसे अस्पताल में भर्ती करवाया था जहां उसकी मौत हो गई थी।