Gallantry Awards: पीएम मोदी की रैली से पहले आतंकी को किया था ढेर, राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया

Defence Investiture Ceremony 2023: मंगलवार (9 मई) को राष्ट्रपति भवन में हुए एक समारोह में कैप्टन (अब मेजर) राकेश टीआर को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. राकेश टीआर के अलावा सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के कई अधिकारियों को सम्मानित किया गया.

Gallantry Awards: पीएम मोदी की रैली से पहले आतंकी को किया था ढेर, राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया
राष्ट्रपति भवन में हुए एक समारोह में कैप्टन (अब मेजर) राकेश टीआर को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया.

Defence Investiture Ceremony 2023: मंगलवार (9 मई) को राष्ट्रपति भवन में हुए एक समारोह में कैप्टन (अब मेजर) राकेश टीआर को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. राकेश टीआर के अलावा सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के कई अधिकारियों को सम्मानित किया गया. 

मेजर राकेश टीआर 9 वीं बटालियन द पैराशूट रेजिमेंट स्पेशल फोर्सेज में तैनात हैं. 24 अप्रैल, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सार्वजनिक रैली के लिए जम्मू रवाना होने वाले थे, उसी बीच सूत्रों से फिदायिन हमले की सूचना मिली. सूचना मिलते ही मेजर राकेश टीआर अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंच गए. उन्होंने आतंकियों को पकड़ने के लिए ड्रोन्स की मदद से हवाई निगरानी के साथ में वहां की घेराबंदी शुरू कर दी. 

मेजर राकेश ने फौरन जवाबी कार्रवाई की

उसी समय आतंकवादियों ने राकेश टीआर की टीम की घेराबंदी तोड़ने के लिए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. मेजर राकेश ने फौरन जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया और फिदायिन हमले को नाकाम कर दिया. उन्हें असाधारण वीरता और सामरिक युद्ध कौशल के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है. 

Source ABP News. Click HERE to read more